राष्ट्रीय स्काउट गाइड जम्बूरी, कलेक्टर मोदी ने सभी CBEO को दिए सख्त निर्देश, भीलवाड़ा जिले से 480 स्काउट गाइड लेंगे हिस्सा

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

भीलवाड़ा / राजस्थान में 67 साल बाद 18वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जम्बूरी का आयोजन पाली के निंबली गांव में होने जा रहा है। 04 से 10 जनवरी 2023 को आयोजित होने वाली इस राष्ट्रीय जंबूरी में भीलवाड़ा जिले से 480 स्काउट गाइड हिस्सा लेंगे।

जिले को निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप पंजीकरण व सहभागिता सुनिश्चित करवाने को लेकर जिला कलक्टर आशीष मोदी के निर्देशानुसार अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर उत्तम सिंह शेखावत की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक का आय़ोजन किया गया।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर शेखावत ने समस्त सीबीईओ को निर्देशित किया कि भीलवाड़ा जिले से जम्बूरी में निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप स्काउट गाइड पेट्रोल के सम्मिलित होने को लेकर पंजीकरण एवं सहभागिता को सुनिश्चित करें।

साथ ही जिला कलेक्टर ने जम्बूरी में राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर की प्रतियोगिताओं हेतु विशेष तैयारी करवाने एवं विभिन्न प्रतियोगिताएं (मार्च पास्ट, कलर पार्टी, कैम्प क्राफ्ट, प्रदर्शनी, रंगोली, फर्स्ट एड, फुड प्लाजा, झांकियां आदि) में जिले के द्वारा सहभागिता किये जाने पर निर्देशित किया गया।

इससे पहले बैठक में सीओ स्काउट श्री विनोद गारू ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा सत्र 2022-23 की बजट घोषणा के बिन्दु संख्या 44 की अनुपालन में भारत स्काउट गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली के तत्वाधान में राजस्थान के पाली जिले के निम्बली गांव में 04 से 10 जनवरी 2023 तक ’’18वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जम्बूरी का आय़ोजन होने जा रहा है। इससे पूर्व राजस्थान में सन् 1956 में पहली जम्बूरी जयपुर में आयोजित की गयी थी। यानि 67 साल बाद राजस्थान में इस जंबूरी का आयोजन होने जा रहा है।

उन्होंने बताया कि भीलवाड़ा जिले से हिस्सा लेने वाले स्काउट गाइड पेट्रोल 25 सितंबर तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा लें। इस राष्ट्रीय जंबूरी में करीब 35 हजार स्काउट गाइड देश भर से हिस्सा लेंगे जिनमें से राजस्थान राज्य से प्रतिभागियों की संख्या 13 हजार होंगी। वहीं करीब 1500 स्काउट गाइड पेट्रोल अन्य देशों से होंगे।

बैठक में शिक्षा विभाग के जिला स्तरीय व ब्लॉक स्तरीय अधिकारी तथा सीओ स्काउट एवं गाइड सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहें।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम