राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की बजरी की दरों को कम कर राज्य राजमार्ग टोल फ्री करने की मांग

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read
Exif_JPEG_420

TONK NEWS।  राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने राजस्थान में बजरी माफियाओं की मनमर्जी पर लगाम लगाकर बजरी की दरों को कम करने व राज्य राजमार्गों को टोल फ्री करने की मांग को लेकर शुक्रवार को घंटाघर पर प्रदर्शन कर जिलाध्यक्ष राजेंद्र चौधरी पराना के नेतृत्व में जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है।

बजरी ट्रक ऑपरेटर्स के अध्यक्ष अजय चौधरी, डॉ. प्रदीप चौधरी, रामअवतार, अशोक, सुरेश, गणेश, हनुमान, संदीप, रामकृष्ण, लोकेश, रामजी लाल, मदन लाल, ख़ुशीराम चौधरी, देवली तहसील अध्यक्ष रणवीर सिंह राजपूत, अर्जुन चौधरी, लोकेश, जीतराम ताखर, सुरेंद्र मीणा, रामसिंह, भँवर ताखर, राजू सैनी, तालीब ख़ान एवं आसाराम आदि ने

बताया कि आज राजस्थान में बजरी माफियाओं की मनमर्जी और बजरी के वैद्य खनन की आड़ में मनमाफिक दरों से तथा राज्य राजमार्गों पर लिए जाने वाले टोल टैक्स से आमजन परेशान है, क्योंकि आज प्रति टन बजरी के लिए 600 रूपये से अधिक राशि ली जा रही है।

और वैद्य खनन के नाम पर राजस्थान में अधिकतर स्थानों पर ही एक ही समूह के पास बजरी खनन का ठेका है और उसकी आड़ में उस समय द्वारा रॉयल्टी नाकों पर अधिकतर बदमाशों को बैठा कर रखा है, जो आए दिन स्थानीय लोगों और किसानों को तंग करते हैं और मनमर्जी से बजरी की दर लेते हैं।

वहीं राज्य राजमार्गों पर टोल लेने से भी लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है और निर्धन, मध्यम वर्ग के लोगों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है। ज्ञापन में बताया कि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी बजरी की दरों को कम करने व राज्य राजमार्गों को टोल फ्री करने की मांग को लेकर लगातार मांग कर रही है। उन्होंने मांग की है कि जनहित में जल्द से जल्द बजरी की दरों को कम करने तथा राज्य राजमार्गों पर टोल टैक्स फ्री करने हेतु आवश्यक आदेश जारी कर जनता को राहत प्रदान करें।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम