जुनैद-नासिर हत्याकांड – में वांछित 8 वांछित आरोपियों के नाम व फोटो जारी ,स्कॉर्पियों बरामद

Names and photos of 8 wanted accused released in Junaid-Nasir murder case, Scorpios recovered

जयपुर/ भरतपुर जिले के गोपालगढ़ कस्बे से अगवा किए गए जुनैद व नासिर नाम के युवकों को हरियाणा में बोलेरो सहित जला कर हत्या करने की घटना में शामिल 8 आरोपियों की पहचान कर ली गई है।

बुधवार को भरतपुर पुलिस ने आरोपियों के फोटो और नाम जारी किए हैं। पुलिस ने इस घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो गाड़ी एचआर 70 डी 4177 आज हरियाणा के जींद क्षेत्र से बरामद कर ली है।

     एसपी श्याम सिंह के अनुसार इस मामले में 17 फरवरी को आरोपी रिंकू सैनी को गिरफतार कर 5 दिन के पीसी रिमांड में गहनता से पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान घटनाक्रम के संबंध मे सदिग्ध वाहनो के मूवमेंट के बारे मे रिंकू ने महत्वपूर्ण बातें बताई है।

इसके साथ ही रिंकू से पूछताछ, तकनीकि साक्ष्यों एवं अन्य साक्ष्यो के विश्लेषण से अनिल निवासी मूलथान जिला नूंह, श्रीकांत निवासी मरोडा जिला नूंह, किशोर निवासी घरोंदा जिला करनाल, कालू निवासी बाबा लदाना जिला कैथल, मोनू राणा निवासी पालूवास जिला भिवानी, विकास आर्य निवासी सफीदों रोड जिला जींद, शशिकांत निवासी मुनक जिला करनाल एवं गोगी निवासी भिवानी की घटना मे शामिल होने की पुष्टि हुई है।

आरोपियों के फरार होने से पहले उन्होंने जिन जिन व्यक्तियों से सपंर्क किया है, उनसे पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के आधार कुछ मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरे चैक किये हैं जिनमें संदिग्ध वाहनों के मूवमेंट का पता चला है ।

अब तक अनुसंधान से चिन्हित समस्त आरोपी एवं संदिग्ध व्यक्ति हरियाणा के विभिन्न क्षेत्रों के निवासी पाये गये हैं। इन्हें दस्तयाब करने के लिये भरतपुर पुलिस की 3 टीमे हरियाणा पुलिस के साथ कार्य कर रही हैं।

 प्रकरण में कुछ अन्य संदिग्ध व्यक्तियों की भूमिका भी सामने आई है। जिसके संबंध में गहनता से अनुसंधान किया जा रहा है एवं साक्ष्य संकलित कर उनके विरूद्ध भी शीघ्र कार्यवाही की जायेगी।

भरतपुर पुलिस हरियाणा पुलिस के साथ मिलकर घटना में पहचान किये गये वांछित आरोपियों को गिरफ्तार करने हेतु संभावित स्थलों पर दबिश दे रही है।

अपहरण की पुष्टि

 प्रकरण के अनुसंधान से स्पष्ट हुआ है कि मृतक जुनेद व नासिर को आरोपी एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो गाडी में अपहरण कर ले गये थे।

पुलिस के तकनिकी साक्ष्यों से उक्त स्कॉर्पियो गाडी एचआर 70 डी 4177 की मूवमेन्ट झिरका फिरोजपुर से भिवानी तथा जींद होना प्रमाणित हुआ हैं। उक्त स्कॉर्पियो गाडी को भरतपुर पुलिस की स्पेशल टीम द्वारा श्री सोमनाथ गौशाला जिला जींद से बरामद किया गया। 

     गाड़ी की तलाशी में सीटो पर खून लगा हुआ था जो संभवत जुनेद व नासिर से मारपीट के दौरान लगा हुआ हो सकता है। गाडी में लगे खून तथा अन्य साक्ष्यों को एकत्रित करने के लिये भरतपुर से एक स्पेशल फोरेन्सिक टीम को विशेष निर्देश देकर जींद हरियाणा भेजा गया तथा हरियाणा पुलिस के मौजूदगी में साक्ष्य एकत्रित करने के बाद स्कॉर्पियो गाडी को जब्त कर थाना गोपालगढ भरतपुर लाया गया।

पुलिस द्वारा मृतकों की जली हुई हड्डियों, गाडी में मिले वायोलोजिकल साक्ष्यों तथा मृतकों के परिजनों के डीएनए से मिलान किया जायेगा तथा घटना में अन्य खुलासे किये जायेगे।

आरोपी रिंकू सैनी को न्यायलय में पेश कर 5 दिन का और पीसी रिमांड लिया गया है। जिससे घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है।