नागरिकता संशोधन अधिनियम के समर्थन में घर घर जाकर समर्थन मांगा

liyaquat Ali
2 Min Read
  • कोटा विधायक संदीप शर्मा ने पंचायत चुनाव के संबंध में ली बैठक

Bhilwara News ( मूलचन्द पेसवानी) – नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के समर्थन को लेकर भारतीय जनता पार्टी के जन जागरण अभियान (Jan Jagran Abhiyan) एवं पंचायत चुनाव (Panchayat Election) की तैयारियों को लेकर गुरूवार को बैठक जिला संगठन प्रभारी एवं कोटा विधायक संदीप शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। भीलवाड़ा जिले के प्रमुख जनप्रतिनिधि, भीलवाड़ा शहर में रहने वाले पदाधिकारी एवं वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की बैठक  भाजपा जिला कार्यालय मे संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष लादूलाल तेली ने की। पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष दामोदर अग्रवाल व नगर परिषद सभापति मंजू चेचानी बैठक में मौजूद रही।

जिला संगठन प्रभारी एवं कोटा विधायक संदीप शर्मा (Kota MLA Sandeep Sharma) ने बैठक में भीलवाड़ा जिले मे पंचायत चुनाव संबंधी तैयारियों को लेकर चर्चा की एवम आवश्यक जानकारी ली। उन्होंने कहा की भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता की भाजपा के प्रति अटूट श्रद्धा है। निस्वार्थ भाव से संगठन का कार्य करते हुए राष्ट्रवाद की सोच के साथ आने वाले पंचायत चुनाव में प्रचंड बहुमत से जीत दर्ज करानी है।

भाजपा जिलाध्यक्ष लादूलाल तेली ने कहा कि कांग्रेस की वादाखिलाफी के खिलाफ भाजपा ने आज से अभियान की शुरुआत की है। नागरिकता संशोधन विधेयक का समर्थन हेतु जन जागरण अभियान को हम सभी मिलजुल कर भाजपा संगठन को ओर अधिक ऊंचाइयों पर ले जाएंगे और आमजन की समस्याओं को दूर करने का प्रयास करेंगे। पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष दामोदर अग्रवाल, नगर परिषद सभापति मंजू चेचानी ने संबोधित किया।

भाजपा जिला प्रवक्ता कैलाश सोनी ने बताया कि बैठक में जिला महामंत्री राजा साद वैष्णव, प्रशांत मेवाड़ा, जिला उपाध्यक्ष रामनाथ योगी, शिवलाल डीडवानिया, मधु शर्मा, प्रहलाद त्रिपाठी, कैलाश जीनगर, पूर्व नगर पालिका चेयरमैन राजकुमार आंचलिया, जिला मंत्री अशोक सिसोदिया, छैल बिहारी जोशी, रमेश मूंदड़ा, चेतन मानसिंहका, सुशील शाह विनोद झुरानी,युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अनमोल पाराशर, एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष रामदेव बेरवा, उपस्थित थे

 

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.