तेज रफ्तार ने ली तीन की मौत-दो की हालत गंभीर

Firoz Usmani
2 Min Read
Nagaur News। नागौर जिले के खींवसर थाना इलाका के पांचला कांटिया रोड पर बीती रात तेज रफ्तार आ रही दो बाइक में आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में तीन बाइक सवार की मौत हो गई, वहीं दो गंभीर घायल हो गए, जिन्हें राहगीरों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खींवसर पहुंचाया। दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार करने के बाद जोधपुर रेफर कर दिया गया।
 
पुलिस के मुताबिक मृतक और घायल सभी कांटिया निवासी हैं। एक मोटरसाइकिल पर दो सवार थे, जबकि दूसरी मोटरसाइकिल पर तीन जने सवार थे। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। सोमवार सुबह शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिए गए। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम कांटिया में पांचला सिद्धा रोड पर हुड्डों की ढाणियों के पास दो मोटरसाइकिलों में आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। हादसे में आसुराम नायक (27), कैलाश (18) और श्रवण मेघवाल (20) निवासी कांटिया को डॉक्टरों ने जांच करने के बाद मृत घोषित कर दिया। दो युवकों को गंभीर रूप से घायल होने पर रेफर किया गया है। गणेश नायक (13) और गुलाब नायक (25) को प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर कर दिया गया। इसी दौरान मृतकों के परिजन अस्पताल पहुंच गए।
 
दुर्घटना होने पर राहगीरों व आसपास ढाणी वालों ने एक कैम्पर गाड़ी की मदद से तीनों को इलाज के लिए खींवसर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया। जहां डॉक्टरों ने जांच करते हुए तीनों को मृत घोषित कर दिया। युवकों के सिर और पैरों में गंभीर चोट लगने की जानकारी सामने आई है।
Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।