शिक्षा विभाग – संयुक्त निदेशक 21 को अजमेर व 29 को नागौर में 

Nagaur News।शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक अजमेर मंडल आगामी 21 सितंबर को भीलवाड़ा और 29 सितंबर को नागौर जिले के दौरे पर रहेंगे ।

संयुक्त निदेशक अजमेर मंडल राधेश्याम शर्मा ने बातचीत में जानकारी देते हुए बताया कि 21 सितंबर को भीलवाड़ा जिले के दौरे पर रहेंगे जा समसा कार्यालय में जिले के मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सहित सभी डी ओ आर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों सीबीईओ की बैठक लेंगे ।

इस बैठक में विभाग की शिक्षा गतिविधियों की प्रगति रिपोर्ट तथा वर्तमान स्थिति सहित विभिन्न बिंदुओं पर जानकारी लेंगे और चर्चा करेंगे ।