
नागौर/ प्यार अंधा होता है यह तो सुना और देखा है लेकिन प्यार में एक लड़की ( जिसके फिर पर पिता का साया नही है) इतनी प्यार हो गई उसने अपने प्रेमी के संग मिलकर अपने ही घर से 90 लाख रुपए का माल पारकर प्रेमी के संग फरार हो गई ।
पुलिस सूत्रों के अनुसार गौतम निवासी स्वर्गीय नाथूराम जाट की पत्नी कांता देवी ने 15 सितंबर को पुलिस थाने में रिपोर्ट दी कि उसके घर से ₹45 लाख नगदी 99 तोला सोना चोरी हो गया है।
इस रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी के दिशा निर्देश पर संबंधित थाना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए साइबर सेल की मदद से खांगटा निवासी सुनील पुत्र परसराम जाट 23 को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की तो उसने सारा सच गलती और बता दिया कि उसने कांता देवी की पुत्री हिमानी के साथ मिलकर और हिमानी के कहने पर ही उसके घर से
4500000 रुपये और 99 तोला सोने के जेवर उड़ाए थे पुलिस ने सुनील जाट को गिरफ्तार कर उसके पास से ₹38000 की नकदी तथा 99 तोला सोना बरामद कर लिया और उसके बाद सुनील के बयान के आधार पर हिमानी को भी गिरफ्तार कर लिया है बताया जाता है कि दिवंगत नाथूराम शिक्षा विभाग में शिक्षक थे