कबड्डी में पोल्याड़ा टीम ने दिखाया अपना दम

Manish Bagdi
1 Min Read

Deoli News : समीपस्थ कुंचलवाड़ा गांव (Kuchalwara Gav) में चल प्रो कबड्डी लीग प्रतियोगिता ( Kabaddi League tournaments)का शनिवार रात समापन(Ending) हुआ।

IMG 20191013 WA0022

Contents
Deoli News : समीपस्थ कुंचलवाड़ा गांव (Kuchalwara Gav) में चल प्रो कबड्डी लीग प्रतियोगिता ( Kabaddi League tournaments)का शनिवार रात समापन(Ending) हुआ।इस मौके पर कोटड़ी के पूर्व उपप्रधान (Former deputy) मनीष गुर्जर मुख्य अतिथि थे। जबकि विशिष्ठ अतिथि भीलवाड़ा जिला परिषद् सदस्य मुकेश जाट व अध्यक्ष भरतसिंह शक्तावत थे।इस दौरान कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल मैच पोल्याड़ा व निवारिया की टीम के बीच खेला गया। जिसमें पोल्याड़ा की टीम 16 अंकों से विजयी रही। बाद में अतिथियों ने प्रतियोगिता की विजेता टीम पोल्याड़ा व उपविजेता निवारिया की टीम को नकद राशि व स्मृति चिन्ह् देकर पुरस्कृत किया।प्रतियोगिता में करीब डेढ़ दर्जन से अधिक टीमों ने भाग लिया। इस मौके पर सांवरलाल धाकड़, विकास गुर्जर, हेमराज खटीक, निर्मल उपाध्याय, रामराज गुर्जर, देवेन्द्र सिंह, वैभव उपाध्याय, गजेन्द्र खटीक समेत उपस्थित थे।

इस मौके पर कोटड़ी के पूर्व उपप्रधान (Former deputy) मनीष गुर्जर मुख्य अतिथि थे। जबकि विशिष्ठ अतिथि भीलवाड़ा जिला परिषद् सदस्य मुकेश जाट व अध्यक्ष भरतसिंह शक्तावत थे।

इस दौरान कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल मैच पोल्याड़ा व निवारिया की टीम के बीच खेला गया। जिसमें पोल्याड़ा की टीम 16 अंकों से विजयी रही। बाद में अतिथियों ने प्रतियोगिता की विजेता टीम पोल्याड़ा व उपविजेता निवारिया की टीम को नकद राशि व स्मृति चिन्ह् देकर पुरस्कृत किया।

प्रतियोगिता में करीब डेढ़ दर्जन से अधिक टीमों ने भाग लिया। इस मौके पर सांवरलाल धाकड़, विकास गुर्जर, हेमराज खटीक, निर्मल उपाध्याय, रामराज गुर्जर, देवेन्द्र सिंह, वैभव उपाध्याय, गजेन्द्र खटीक समेत उपस्थित थे।

Share This Article
Follow:
परिचय- वर्ष 2000 से पिता श्री राजेन्द्र बागड़ी के मार्गदर्शन में पत्रकारिता क्षेत्र में प्रवेश किया। इस दौरान पत्रकारिता की शुरुआत कम्प्यूटर पर खबरे कम्पोज करने के साथ हुई। इसके साथ ही देवली में राजस्थान पत्रिका में प्रेस फोटोग्राफर व सहायक संवाददाता के रूप में काम किया। इस दौरान क्राइम, जनसमस्या, घटना, दुर्घटना, राजनैतिक आयोजन, धार्मिक से जुड़ी कई खबरें व स्टोरी कवर की। वर्ष 2009 से राजस्थान पत्रिका के भीलवाड़ा संस्करण में भी रिपोर्टर का कार्य शुरू किया। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में 2017 से A1 TV rajasthan न्यूज़ चैनल में देवली रिपोर्टर के रूप में कार्यरत।