मालपुरा । सरकारी अस्पताल के मुर्दाघर में बर्फ की सिल्लीयों के सहारे पड़ा है मृतक युवक का शव ।
दलित समाज व मृतक के परिजन अस्पताल के बाहर बैठे धरने पर , दलित हत्याचार निवारण समिति के प्रदेश संयोजक श्याम लाल बेरवा ,प्रदेश मंत्री अमरचंद, रावणा राजपूत समाज से रणजीत सिंह गेदिया, करणी सेना से नरेंद्र आमली, सरपंच संघ अध्यक्ष घनश्याम गुर्जर, बेरवा समाज अध्यक्ष, सहित ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रामदेव बेरवा, गोपाल गुर्जर सहित बडी संख्या में ग्रामीण व बेरवा,दलित समाज के लोग अस्पताल के बाहर बैठे हैं धरने पर। परिजनों व दलित समाज का प्रतिनिधिमंडल कर रहा है प्रशासन से न्याय की गुहार। दोनों पक्षो, प्रशासन एवं धरना स्थल पर बैठे लोगों के बीच सात दौर की वार्ता में रही विफल। प्रतिनिधिमंडल ने मालपुरा थाने पहुंच जिला पुलिस अधीक्षक के समक्ष रखा अपना मांग पत्र। प्रतिनिधिमंडल ने मृतक का जयपुर SMS बोर्ड के 5 चिकित्सकों के दल से दोबारा मर्त का पोस्टमार्टम कराने एवं शक के आधार पर बताए दोनों आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की जिद पर है अडीग। उपखंड अधिकारी शंकर लाल सैनी, एएसपी सरिता सिंह, डीवाईएसपी हरिप्रसाद सोमानी मालपुरा थाना अधिकारी धर्मेश दायमा, टोडारायसिंह थाना अधिकारी उदय सिंह पचेवर थाना अधिकारी शिवजीराम भारी पुलिस जाब्ते के साथ अस्पताल में है मौजूद ।दोबारा पोस्टमार्टम नहीं होने तक दलित समाज व परिजनों ने शव लेने से किया साफ इनकार ।पुलिस व प्रशासन की फूली सांसे ।