मुंबई से आई बस मे निकले 3 पोजिटिव, भीलवाड़ा मे भी 7 जनो के लिए सैंपल

COVID19

Bhilwara news । कोरोना वायरस को लेकर मचे कोहराम और चल रहे लाॅकडाउन के बीच मुबंई मॅ फंसे भीलवाड़ा, अजमेर जिले के कुछ जैन समाज के व्यापारी वर्ग अपने परिजनो को लेकर मुंबई से बस करके 14 मई को भीलवाड़ा व अजमेर आए थे । बस मे केकडी, सरवाड, विजयनगर और गुलाबपुरा(भीलवाड़ा) के  25-30 जने थे ।

सूत्रो के अनुसार इनमे से सरवाड मे जैन परिवार जो इस बस मे थे की कोरोना जांच रिपोर्ट मे 4 मे से 3 पोजिटिव आए है इन तीनों जनो के पोजिटिव आने के बाद गुलाबपुरा मे भी जैन मंदिर के समीप रहने वाले अंकित, सुरभी और मनीष तथा भदादा बाग( गुलाबपुरा) के बजरंग, हेमलता,मथंन सिह और आराध्या सभी जैन है ।

इसी बस मे आए थे की जानकारी गुलाबपुरा एसडीएम आलोक जैन को आज मिलने पर इन सभी 7 जनो को भीलवाड़ा भेजा जा रहा है जिनके कोरोना वायरस के जांच के लिए सैंपल लिए जाऐंगे । बताया जाता है की इन सभी को हचम क्वारंटाइन किया छा सकता है जांच रिपोर्ट आने तक ।