मुख से अपशब्दों को नही निकालने का संकल्प

liyaquat Ali
1 Min Read
  • वाणी संयम अभियान शुरु हुआ

Tonk News – वाणी संयम अभियान के तहत टोंक जिले के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों में पढाया जायेगा नारी सम्मान का पाठ एवं सभी विद्यार्थियों को दिलाया जायेगा और इसमें मुख से अपशब्दों को नही निकालने का संकल्प लिया जाएगा।

अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा अभियान टोंक ओमप्रकाश जाट ने बताया कि सम्पूर्ण नारी जगत को अभिशापित शब्दों से एवं अभद्र टिप्पणियों से मुक्त कराने के उद्देश्य से चलाये जा रहे वाणी संयम अभियान के पोस्टर का विमोचन टोंक जिले के मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी शिवराम सिंह यादव ने 5 दिसम्बर को जेल रोड स्थित डाईट कार्यालय में जिला स्तरीय बैठक में किया एवं मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी समग्र शिक्षा अभियान के कार्यालय में सभी स्टॉफ के सदस्यों ने नारी के उपर बने अभद्र शब्दो को मुख से नही निकालने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वाणी संयम अभियान के संस्थापक विपिन कुमार जैन एवं वाणी संयम अभियान  के संस्थापक विपिन कुमार जैन एवं वाणी संयम अभियान के मुख्य प्रचानरक दानिश आलम रहे।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.