मतदान दल किसी का आतिथ्य स्वीकार नही करे – के.के.शर्मा

liyaquat Ali
2 Min Read

Tonk News – टोंक जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर के.के.शर्मा (Tonk District Election Officer and District Collector KK Sharma) ने मतदान दल में शामिल सभी कार्मिकों से कहा हैं कि वे पंचायत आम चुनाव 2020 के दौरान मतदान स्थल पर किसी भी बाहरी व्यक्ति का आतिथ्य स्वीकार नही करे । साथ ही निष्पक्ष एवं निर्विघ्न चुनाव कार्य सम्पन्न कराना सुनिश्चित करे ।

जिला निर्वाचन अधिकारी के.के.शर्मा गुरूवार को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्रथम चरण के तहत टोंक,पीपलू एवं निवाई पंचायत चुनावों के अंतिम प्रशिक्षण के दौरान मतदान दलों को सम्बोधित कर रहे थे।

उन्होने मतदान दल में शामिल कार्मिकों को निर्देश दिए कि वे मतदान के दौरान मतदान केन्द्र एवं मतदान प्रक्रिया में आपका कार्य व्यवहार में निष्पक्षता एवं पारदर्शिता प्रकट होनी चाहिए । उन्होने मतदान दलों से यह भी कहा कि प्रशिक्षण के तत्काल बाद समस्त चुनाव सामग्री का एक बार भौतिक सत्यापन जरूर कर ले , कही कोई सामग्री कम तो नही रह गई है तथा मतदान से पूर्व सभी आवश्यक प्रक्रिया पूरी कर ले ।

इस अवसर चुनाव पर्यवेक्षक राकेश राजोरियां,पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू ,अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुखराम खोखर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी नवनीत कुमार,दक्ष प्रशिक्षकों ने चुनाव से सम्बधी आवश्यक जानकारी दी ।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.