अत्यधिक बारिश (Rain) होने के कारण किसानों की फसलें नष्ट हो गई है। इससे किसानों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है। किसानों के पास खाद-बीज खरीदने के पैसे भी नही बचे हैं। ज्ञापन में बताया कि बीमा कम्पनियों द्वारा भी हर बार बीमा की प्रीमियम ली जाती है, लेकिन कोई सहायता राशि नही दी जाती हैं
उपखण्ड के नासिरदा (Nasirda) उपतहसील के करीब आधा दर्जन गांवों में अधिक वर्षा के कारण फसले चौपट (Crop collapsing) हो गई हैं। इसे लेकर ग्रामीणों ने बीजवाड़ (Bijwad) सरपंच पदम जैन की अगुवाई में उपखण्ड अधिकारी अशोक कुमार त्यागी को ज्ञापन सौंपकर फसलो का जल्द सर्वे करवाकर मुआवजा देने की मांग की है।
ज्ञापन में बताया कि अत्यधिक बारिश होने के कारण किसानों की फसलें नष्ट हो गई है। इससे किसानों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है। किसानों के पास खाद-बीज खरीदने के पैसे भी नही बचे हैं। ज्ञापन में बताया कि बीमा कम्पनियों द्वारा भी हर बार बीमा की प्रीमियम ली जाती है, लेकिन कोई सहायता राशि नही दी जाती हैं। इस दौरान केदार गुर्जर, रामेश्वर कुड़ी, रघुवीर सिंह, रामनारायण गुर्जर, रामराज धाकड़, शिवराज सिंह, किशन गुर्जर, ब्रजेश जाट, कन्हैया कुमावत, रामा मीना, सम्पत पाराशर समेत दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।