मोदी ने भारत की ताकत को दुनिया के मंच पर किया स्थापित: जेपी नड्डा

liyaquat Ali
2 Min Read

Ajmer news । भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस छलावा करके सत्ता में तो आ गई,लेकिन आमजन की सुध लेना भूल चुकी है। इस सरकार में हर वर्ग बुरी तरह त्रस्त है। दलितों को वोट बैंक के कारण अपना कहने वाली कांग्रेस के शासन में ही इन पर अत्याचार हुए हैं जिसकी बानगी आंकड़े बोल रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राज में सभी विकास कार्य ठप हो चुके हैं और जनता बेहद परेशान है। नड्डा रविवार ेेको यहां स्वागत कार्यक्रम में बोल रहे थे।


नड्डा ने कहा कि देश की ताकत को दुनिया के मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्थापित किया है। मोदी पहले प्रधानमंत्री है जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी भारत की साख बढ़ाई है।


नड्डा के बेटे गिरीश का पुष्कर के रिसोर्ट में 25 फरवरी को विवाह समारोह आयोजित किया जाना है। इसके चलते वह 3 दिन पुष्कर में ही रहेंगे। बताया जा रहा है कि उनकी पुत्रवधू हनुमानगढ़ से है। इस समारोह में कई बड़े नेताओं और केन्द्रीय मंत्रियों के भी शामिल होने की उम्मीद है, हालांकि नड्डा के बेटे का आशीर्वाद समारोह दिल्ली में भी आयोजित किया जाना है।


नड्डा किशनगढ़ एयरपोर्ट पहुंचे,जहां उनका किशनगढ़ और देहात भाजपा की ओर से स्वागत किया गया तो यूनिवर्सिटी तिराहे पर अजमेर शहर भाजपा की ओर से से। यहां नड्डा को राजस्थानी परम्परा के अनुसार साफा, भगवा दुपट्टा और माला पहनाई गई। वहीं पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने तलवार भेंट की।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.