मनुष्य दिन-रात खूब कमाएं, पर नारायण जपे: मन को मनमोहन में लगाएं: ध्यानयोगी उत्तम जी स्वामी

liyaquat Ali
2 Min Read
अकबर खान को दिया उत्तम स्वामी ने आर्शीवाद

Tonk News – सदगुरू सर्वेश्वर उत्तम सेवा संस्थान टोंक के तत्वावधान में शहर के गांधी खेल मैदान में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के सातवे दिन भागवतजी पूर्णाहुति के अवसर मंगलवार को व्यासपीठ पर विराजित विश्व विख्यात ध्यानयोगी महर्षि संत श्री उत्तम स्वामी जी महाराज ने भागत कथा का सार सुनाते हुए संदेश दिया कि जीवन में मनुष्य दिन-रात खूब कमाएं, पर 24 घंटे में से 10-20 माला नारायण जपे।

उन्होंने शिवजी का प्रसंग सुनाते हुए कहा कि भोले बाबा कोई नशा नही करते है, बल्कि हमें संदेश है कि दुव्यर्सनों का त्यांग करे। हमे अपने मानसिक विकास करने के लिए नशे से दूर करना चाहिए। नशा इंसान का नाश करता है। भागवत कथा का सार यही है कि नशे से दूर रहे और जीवन रुपी घर को शुद्ध बनाकर मन मन्दिर शुद्ध रखे। उन्होने कहा कि भागवत पापियों को पाप से तारती है और हरि धाम है। कथा की पुर्णाहुति ने बांसुरी वादन भी किया।

अकबर खान को दिया उत्तम स्वामी ने आर्शीवाद

श्रीमद् भागवत कथा की पुर्णाहुति के अवसर पर अध्यक्ष रेल लाओ संघर्ष समिति,अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण राष्ट्रीय संयोजक अकबर खान को सद्गुरूदेव ध्यानयोगी श्री उतम स्वामी जी महाराज ने संप्रदायिक सौहार्द की मिसाल, हिंदू मुस्लिम एकता के प्रतीक के रूप में अकबर खान को शॉल ओढ़ाकर एंव ढुप्पटा पहनाकर सम्मानित कर आशीर्वाद दिया एंव अकबर खान ने टोंक में आयोजित इस श्रीमद् भागवत कथा के लिए आयोजक समिति अध्यक्ष दिनेश चौरासिया, राजकुमार शर्मा, मणिकांत गर्ग, एंव पुरी आयोजक समिति को बहुत बहुत बधाई और मुबारकबाद दी। इस मौके पर उनके साथ प्रदेश उपाध्यक्ष जावेद खांन मौजूद थे।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.