मुआवजा दिलाने सहित दस सुत्रीय मांगों को लेकर 24 घंटे से विधायक मीणा का धरना जारी 

जहाजपुर (आज़ाद नेब) 10 मार्च को सुबह ट्रैक्टर की टक्कर से मौत के बाद मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर विधायक गोपीचंद मीणा ने चांवडिया चौराहे पर धरना प्रदर्शन किया था। लेकिन मांग नहीं मानने पर अभी भी धरना जारी है। 

विधायक गोपीचंद द्वारा मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता दिलाने के लिए सोशल मीडिया का एक ग्रुप बनाया गया जिसमें 21 21 हजार रुपए विधायक गोपीचंद मीणा, महेंद्र मीणा, भरत सिंह, परसोली, सत्यनारायण जाट, चेयरमैन नरेश मीणा ने 11 हजार रुपए दिए।

धरने स्थल पर चेयरमैन नरेश मीणा एसटी मोर्चा जिला अध्यक्ष महेंद्र मीणा, भरत सिंह परासोली, जमुनालाल डीडवानिया, सहकारी समिति अध्यक्ष सत्यनारायण मीणा, नंद भंवर सिंह, किशन लाल मीणा, योगेंद्र सिंह छापरेल, अमित गुर्जर, कमल वैष्णव सहित कई समर्थक मौजूद रहे।

पुलिस उपाधीक्षक हंसराज बैरवा को दिए गए 10 सूत्री मांग पत्र में बताया गया कि रावतखेडा के समीप बजरी से भरे तेज गति से आ रहे ट्रेक्टर की टक्कर से ग्राम रामपुरा, ग्रा.प. गुढ़ा निवासी कन्हैया लाल मीणा पिता मगन लाल मीणा की दुर्घटना में चिकित्सालय में ईलाज के दौरान ही मृत्यु हो गई थी।

उसके बाद प्रशासन के द्वारा परिजनों को आश्वासन दिया गया की आप शान्ति पूर्वक इसका पोस्टमार्टम करवा दो, हम पूर्व में हुऐ कई बजरी के वाहनों के हादसों की तरह आपकों भी आर्थिक सहयोग दिलवा देगें, आप शान्ति पूर्वक शव का पोस्टमार्टम करवा दों।

उसके बाद परिजन 5 घंटें तक अस्पताल परिसर में शान्ति पूर्वक विधायक के साथ बेठे रहे, लेकिन 5 घंटे बाद प्रशासन अपने वादे से मुखर गया और परिजनों को अस्पताल परिसर से भगा दिया गया। उसके बाद परिजन व विधायक स्थानीय ग्रामवासियों के साथ चावण्डिया चौराहे पर जाकर शान्ति पूर्वक धरने पर बैठ गये। 

लेकिन थानाधिकारी दुलीचन्द गुर्जर एवं हनुमाननगर थाना प्रभारी स्वागत पण्डिया सहित प्रशासन ने वहा आकर विधायक व स्थानीय ग्रामवासियों के उपर लाठी चार्ज किया व धक्का-मुक्की एवं जाति सूचक अपशब्द बोले।

पहले भी विधायक व ग्रामिणों ने प्रशासन को अवगत कराया की क्षेत्र में बनास नदी में हो रहे बजरी का अवैध खनन और चारागाह पर बजरी का अवेध स्टोक एवं बजरी के ऑवरलोड वाहनो को रोका जाये। लेकिन प्रशासन ने इस बात का कोई संज्ञान नहीं लिया तथा पहले भी बजरी के वाहनों से कई प्रकार के हादसे हो चूके है, इनमें फत्ता का खेडा / नाथूण / सरसिया / किशनगढ में पूर्व में बजरी से भरे वाहनों से हुई दुर्घटना के दौरान हुई अकाल मृत्यु में प्रशासन द्वारा पीडित परिवार को आर्थिक सहायता मुहया करवायी गई थी ।

किन्तु इस बार प्रशासन की अक्रमण्यता पर प्रश्नवाचक चिन्ह उठ खडा हुआ है, हम इस ज्ञापन के माध्यम से निम्न मांग करते हुये विधायक गोपीचन्द मीणा के नेतृत्व में उपखण्ड मुख्यालय मे स्थित चावण्डिया चौराहे पर धरने पर बैठे है जब तक हमारी मांगे नहीं मानी जाती है तब तक ना तो हम शव को उठायेंगें और ना ही हम धरना समाप्त करेगें। 

मृतक के परिजनों को आर्थिक मुआवजा 10 लाख रू. दिया जाये। मृतक के शव को डीप फ्रीजर में रखवाया जाये। क्षेत्र में बजरी के ऑवर लोड वाहनों को बन्द किया जाये जिससे न तो दुर्घटना हो और ना ही सडक क्षतिग्रस्त हो।

अवैध बजरी का खनन एवं ऑवर लौड बजरी का परिवहन थानाधिकारी दुलिचन्द गुर्जर हनुमान नगर थानाप्रभारी स्वागत पाण्डिया एवं शक्करगढ़ थानाप्रभारी कुलदीप सिंह गुर्जर व पण्डेर थानाधिकारी की सह पर व मिलिभगत के चलते किया जा रहा है। ग़ौरतलब है कि कल रात पुलिस के वाहन द्वारा बजरी के ऑवर लोड वाहनों को एस्कोट करते हुऐ धरना स्थल के आगे से पार करवाया गया जिसके विडियो सबूत के तौर पर उपलब्ध है साथ ही उपरोक्तानुसार एस्कोट कर पुलिस वाहन द्वारा नित्य-प्रतिदिन ऑवर लौड बजरी के वाहनों को निकाला जाता है।

थानाधिकारी अण्डर ट्रान्सफर है जिनके एवं हनुमान नगर थानाप्रभारी द्वारा गत दिवस को जबरन माहौल खराब करने के आशय से विधायक के नेतृत्व में मृतक के परिजनों व स्थानिय ग्रामवासियों के साथ दिये जा रहे धरना स्थल पर पहुचें और मृतक के परिजनों व स्थानिय ग्रामवासियों को धमकाया जिसके कारण पुलिस और स्थानिय ग्राम निवासीयों के बीच टकराव की स्थिति बन गई।

जिस बजरी से भरे ट्रैक्टर से दुर्घटना हुई उसे तत्काल जब्त किया जाकर कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जावें। बनास नदी में नियम विरूद्ध अवैध खनन को बन्द किया जाये। ऑवरलोड वाहनों को रोका जाये एवं वाहनों की गति को सीमित की जायें। चारागाह भूमि पर बजरी के अवैध स्टोक को हटवाया जाये।

चारागाह भूमि / राजकीय विद्यालयों के खेल मैदानों व अवैध अतिक्रमियों बनास नदीं से किये जा रहे अवैध खनन व परिवहन में (बिना नम्बरी ट्रेक्टर / डम्पर) निम्न पुलिस प्रशासन के अधिकारीयों थानाधिकारी दुलीचंद गुर्जर, हनुमान नगर थानाप्रभारी स्वागत पाण्डिया एवं शक्करगढ़ थानाप्रभारी कुलदीप सिंह गुर्जर व पण्डेर थानाधिकारी की सनलिप्तता कई बार उजागर हो चुकी है अतः इन्हें निलम्बित किया जाये।

पुलिस प्रशासन द्वारा दर्ज किये जा रहे झूठे मुकदमों को खारिज किया जावे। जब तक मांगे नहीं मानी जावेगी तब तक हमारा अनिश्चित कालिन धरना जारी रहेगा।