विधायक हरिश मीणा 15 को लेंगे लोकार्पण समारोह में हिस्सा

देवली विधायक हरीशचन्द्र मीणा गुरुवार को कांग्रेस भवन देवली में भामाशाह की ओर से बनाए गए कमरे व बरामदे का लोकार्पण करेंगे।

harish-meena-mla-deoli-uniyara

देवली

देवली विधायक हरीशचन्द्र मीणा गुरुवार को कांग्रेस भवन देवली में भामाशाह की ओर से बनाए गए कमरे व बरामदे का लोकार्पण करेंगे।

         ब्लॉक महामंत्री सत्यनारायण बूलिया ने बताया कि कार्यक्रम में अतिथि ब्लॉक अध्यक्ष रतनलाल हाड़ा, जिला कांग्रेस कमेटी वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह राणावत, पूर्व जिला प्रमुख कल्ली देवी मीणा व मिश्रीलाल मीणा होंगे।

VIAmanish bagdi
SOURCEmanish bagdi
Previous articleकुचलवाड़ा से लकड़ेश्वर महादेव मंदिर के लिए पदयात्रा रवाना
Next articleबच्चों को लुभा रही हैं टेडीबियर, डोरीमोन की राखियां
परिचय- वर्ष 2000 से पिता श्री राजेन्द्र बागड़ी के मार्गदर्शन में पत्रकारिता क्षेत्र में प्रवेश किया। इस दौरान पत्रकारिता की शुरुआत कम्प्यूटर पर खबरे कम्पोज करने के साथ हुई। इसके साथ ही देवली में राजस्थान पत्रिका में प्रेस फोटोग्राफर व सहायक संवाददाता के रूप में काम किया। इस दौरान क्राइम, जनसमस्या, घटना, दुर्घटना, राजनैतिक आयोजन, धार्मिक से जुड़ी कई खबरें व स्टोरी कवर की। वर्ष 2009 से राजस्थान पत्रिका के भीलवाड़ा संस्करण में भी रिपोर्टर का कार्य शुरू किया। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में 2017 से A1 TV rajasthan न्यूज़ चैनल में देवली रिपोर्टर के रूप में कार्यरत।