विधायक हरीश चन्द्र मीणा ने गुरुवार को विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण किया। इस दौरान विधायक ने नगर पालिका की ओर से दशहरा मैदान (अटल उद्यान) में एक करोड़ 26 लाख रुपए की लागत से लगाई गई टॉय ट्रैन में बैठकर इसकी शुरुआत की। अब नन्हें-मुन्ने बच्चेे टॉय ट्रैन में सफर करने का लुत्फ उठा सकेंगे।
इससे पहले विधायक मीणा ने टे्रन का फीता काटकर उद्घाटन किया। विधायक मीणा, पालिकाध्यक्ष रेखा जैन, उपाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह चौधरी, अधिशाषी अधिकारी सुरेश कुमार मीणा सहित कांग्रेस नेताओं व पार्षदों ने ट्रेन में बैठक कर सफर का लुत्फ लिया। इसके बाद विधायक नगर पालिका परिसर में एजेंसी स्थित सामूदायिक भवन, मोक्षधाम में कराए लाखों रुपए की लागत के विकास कार्य, शहर के मुख्य मार्ग पर लगाई गई एलइडी लाइट, पोल की लोकार्पण पट्टिका का अनावरण किया।
इसके अलावा विधायक ने राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय देवली में भी नगर पालिका मण्डल की ओर से 18 लाख रुपए की लागत से बनाए गए टीनशेड का लोकार्पण किया। इस मौके पर विधायक ने कहा कि विकास के लिए नेताओं को राजनैतिक मदभेद भुलाकर एक होना चाहिए। जनप्रतिनिधियों को मिलकर शहर के विकास के लिए प्रयास करना चाहिए। निवाई के पूर्व विधायक कमल बैरवा ने कहा कि कांग्रेस सरकार प्रदेश के विकास के लिए तत्पर है।
पालिकाध्यक्ष रेखा जैन ने कहा कि विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। इसके लिए सभी जनप्रतिनिधियों को मिलकर प्रयास करना चाहिए। इस दौरान कांग्रेस नेता जगदीश चौधरी, सत्यनारायण तिवाड़ी, मुकेश गर्ग, राहुल बलसोरा, रघुवीर सिंह शक्तावत, भीमराज जैन, शम्मी मोहम्मद, विवेकानंद वैष्णव, जयेन्द्र मीणा सहित उपस्थित थे।