विधायक हरीश चंद्र मीना ने कांग्रेस कार्यालय में कमरे का लोकार्पण किया
शहर में गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर विधायक हरीश चंद्र मीणा ने ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय पर ध्वजारोहण किया। इस दौरान विधायक ने कांग्रेस कार्यालय पर नवनिर्मित बरामदे व कमरे का लोकार्पण किया।
शहर में गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर विधायक हरीश चंद्र मीणा ने ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय पर ध्वजारोहण किया। इस दौरान विधायक ने कांग्रेस कार्यालय पर नवनिर्मित बरामदे व कमरे का लोकार्पण किया।
इस दौरान समारोह में विधायक मीणा ने कहा कि देश के विकास के लिए सभी लोगों को एकजुट होकर प्रयास करना चाहिए। हमारे देश को आजादी बड़े कठिन परिश्रम के बाद हासिल हुई है। इसलिए सभी लोगों का प्रयास रहना चाहिए कि हमारा देश उन्नति के शिखर पर पहुंचे। इससे पूर्व विधायक हरीश चंद्र मीणा ने कांग्रेस कार्यालय में बनाए गए नवनिर्मित बरामदे व कमरे का फीता काटकर लोकार्पण किया।
इस दौरान कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रतनलाल हाडा, नगर कांग्रेस अध्यक्ष हुमायूं अख्तर, महामंत्री सत्यनारायण बुलिया, चांदमल जैन, नीरज शर्मा समेत ब्लॉक कांग्रेस कमेटी व नगर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।