मेवाड़ की पहली अग्रभागवत कथा का आयोजन 26 से

liyaquat Ali
2 Min Read

Bhilwara News (मूलचन्द पेसवानी) – भीलवाड़ा में  अग्रवाल समाज सम्पत्ति ट्रस्ट, भीलवाड़ा द्वारा अग्रकुल प्रवर्तक भगवान श्री अग्रसेन की पुरूषार्थ गाथा का वर्णन करती मेवाड़ की पहली अग्र भागवत कथा का आयोजन कल से स्थानीय अग्रवाल उत्सव भवन रोड़वेज बस स्टेण्ड के सामने भीलवाड़ा में होगा।  त्रिदिवसीय संगीतमय अग्र भागवत कथा का मंचन कथावाचक पंडित प्रभूशरण  तिवाड़ी ( चिड़ावा वाले ) द्वारा किया जाएगा।

26 दिसंबर को दोपहर 12 बजे पेच के बालाजी मार्केट स्थित बालाजी मंदिर से अग्रवाल उत्सव भवन तक भव्य कलश यात्रा के साथ अग्र भागवत का मंगल प्रवेश होगा। कलश यात्रा में कथावाचक पंडित प्रभुशरण जी तिवाड़ी बघ्घी में सवार, 21 मुख्य यजमान सपत्नीक अग्र भागवत के साथ व 300 महिलाएं मंगल कलश लिए हुए सम्मिलित होगी। पुरूष सफेद वस्त्र व महिलाएं-युवतियां लाल चूंदड़ पहन कलश यात्रा में सम्मिलित होगी।

मार्ग में विभिन्न स्थानों पर पुष्प वर्षा द्वारा कलश यात्रा का स्वागत किया जाएगा।  दोपहर 2 से 5 बजे तक अग्र भागवत का वाचन होगा। कथा के दौरान भगवान अग्रसेन जी के जन्म महोत्सव समारोह का विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। विभिन्न सजीव झांकियों का प्रदर्शन भी कथा प्रसंग के दौरान किया जाएगा। अग्रवाल महिला मण्डल, अग्रसखी मण्डल, अग्रवाल युवती मण्डल, अग्रवाल नवयुवक मण्डल, अग्रवाल बायोडेटा समिति, जिला अग्रवाल सम्मेलन व विभिन्न जोन समितियां इस आयेाजन को भव्य बनाने में लगी हुई हैं।

सांयकाल 7.30 बजे से भगवान अग्रसेन जी के भजनों पर आधारित भजन संध्या का आयोजन दिल्ली से आई भजन मण्डली द्वारा किया जाएगा। कथा के दूसरे दिन अग्रसेन जी-माता माधवी के विवाह प्रसंग का आयोजन व अंतिम दिन 28 दिसम्बर को अग्रसेन जी के राज्याभिषेक का प्रसंग, महालक्ष्मी जी का हवन व पूर्णाहूति दी जाएगी।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.