मेरी कलम हमेशा जनहित में चली है और आगे भी जनहित में ही चलेगी- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

liyaquat Ali
2 Min Read

Jaipur news / Dainik reporter – जयपुर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि मेरी कलम हमेशा जनहित में चली है और आगे भी जनहित में ही चलेगी। आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के आरक्षण में अचल सम्पत्ति के प्रावधान हटाने के निर्णय का गांव-ढाणी तक स्वागत होना और हजारों की संख्या में लोगों का आभार व्यक्त करने लगातार मुख्यमंत्री निवास पहुंचना यह बताता है कि सरकार की कलम सही फैसले के लिए चली है।

गहलोत बुधवार को मुख्यमंत्री निवास पर ईडब्ल्यूएस आरक्षण में अचल सम्पत्ति के प्रावधान हटाने पर प्रदेशभर से बड़ी संख्या में आभार व्यक्त करने आए लोगों को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री का राजपुरोहित, मुस्लिम, राजपूत समाज, नर्सिंगकर्मियों, वकीलों, खिलाडिय़ों सहित अलग-अलग प्रतिनिधिमण्डलों ने माला और साफा पहनाकर अभिनंदन पत्र भेंट किया।

गहलोत ने कहा कि हमारी यह भावना रही है कि सभी तबकों के साथ समानता और न्याय का व्यवहार हो। यह फैसला हमारी इसी समावेशी सोच को साकार करता है। वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री सुखराम विश्नोई ने कहा कि ईडब्ल्यूएस आरक्षण की पेचीदगियां हटाने से युवाओं को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी।

विधायक सफिया जुबेर ने कहा कि राज्य सरकार आमजन के हित में लगातार फैसले ले रही है। विधायक हीरालाल मेघवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री ने हमेशा गरीब और वंचित लोगों के कल्याण के लिए आगे बढ़कर फैसले लिए हैं। विधायक रफीक खान ने कहा कि ईडब्ल्यूएस आरक्षण की जटिलताओं के कारण गरीब वर्ग के लोगों को इसका लाभ लेने में कठिनाई हो रही थी।

मुख्यमंत्री के इस फैसले से उन्हें राहत मिली है। राज्य बीज निगम के पूर्व अध्यक्ष धर्मेन्द्र राठौड़ ने कहा कि ईडब्ल्यूएस आरक्षण में जटिलता हटाने का निर्णय मुख्यमंत्री की गरीबों के प्रति संवेदनशील सोच को दर्शाता है। अजमेर दरगाह के दीवान सैयद जैनुल आबेदीन ने कहा कि मुख्यमंत्री के इस निर्णय से मुस्लिम समाज के युवाओं को भी आगे बढ़ाने का अवसर मिलेगा।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.