में अपने किसी साथी के मामले में दखल अंदाजी नही करता-सचिन पायलट

liyaquat Ali
3 Min Read
Sachin Pilot
  • महाराजा सूरजमल स्मृति समारोह के तहत कार्यक्रम में लिया भाग

Bhatarpur News –  दो दिवसीय महाराजा सूरजमल स्मृति समारोह के तहत संग्रहालय में मेहंदी और रंगोली कार्यक्रम  का आयोजन किया गया  वही देर शाम तो यूआईटी ऑडिटोरिम में सांस्कृतिक लोक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें उपमुख्यमंत्री सचिन पालयट (Deputy Chief Minister Sachin Pilot) ने भी भाग लिया। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री पायलट कहा कि महाराज सूरजमल (Maharaja Surajmal) की स्मृति समारोह में भाग लेने का उनको मौका मिला है जिन महापुरूषों ने इस धरती के लिए इतना किया उन महापुरूषों का मान सम्मान कैसे बढा सकते है यह पूरे समाज की बात है वही पर्यटन मंत्री का धन्यवाद देते हुए कहा कि कन्या कुमारी से सीधा वह यहां पहुंचे है और पानीपत मूवी को लेकर भी बोलते हुए कहा कि ऐसे नही होना चाहिए वही तथ्यो के साथ कोई छेडछाड नही करनी चाहिए।

 

में किसी के मामले में दखलअंदाजी नही करता

झारखंड  में आए परिणामों  पर बोलते हुए कहा कि युवा और कई वर्ग सरकार से नाराज था वही धरातल पर कार्यकर्ता सक्रिय थे उनकी मेहनत काम आई है देश में बदलते हुए समय को भाजपा वाले नेताओं को देखना होगा वही सचिन पायलट ने पर्यटन विभाग में टेंडर को लेकर चली रही मंत्री और अधिकारियों के बीच खींचातानी को लेकर कहा कि में किसी साथी के मामलों पर इन्डफेयर नही करता हूं  अन्य मंत्रालयों में क्या हो रहा है उसका मुखिया उसी विभाग का मंत्री होता है मुझे लगता है कि प्रदेशाध्यक्ष होने के नाते कहना चाहता हूं जो लोग वाजिब बात उठा रहे है स्पष्ट समाधान निकलकर नही आ रहा है तो यह चिंता का विषय है अगर कोई नैतिकता की बात है स्पष्ट तरीके से बात रखी हुई है विभाग के लोग जवाब नही दे पा रहे है तो कोई स्टैंड सरकार को लेना पडेगा ।

 

        एमपीआर को लेकर लेकर लोग असंमजस में है

वही एनआरसी पर बोलते हुए एमपीआर को लेकर लोगों में कन्फूयजन है सरल तरीके से लोगों को चिंता है उसको निपटाना चाहिए और जो आज निर्णय हुआ है और चिंता बढाने वाला है कही मुख्यमंत्री हाथ खडे कर चुके है वही एनआरसी के लिए ज्यादतर राज्य सरकार मना कर चुकी है वही ज्यादा जो हिंसा हो रही है वह भाजपा शासित प्रदेश में हो रही है सरकार को दोनों को वापिस लेना चाहिए वही यूआईटी ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में सचिन पालयट ने सामाजिक क्षेत्र मे ंकाम करने वाले लोगों को भी सम्मानित किया   इस मौके पर पूर्व सांसद दिव्या सिंह के द्वारा अभिनंदन किया गया वही लोक कलाकारों के द्वारा प्रस्तुति दी गई ।  इस मौके पर परबतसर विधायक रामनिवास कांग्रेस जिलाध्यक्ष कांग्रेस नेता हिमांशु कटारा  विधायक जोगिंदर सिंह अवाना सहित कई कांग्रेसी नेता मौजूद रहे

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.