कीर समाज की बैठक 11 को बोरड़ा में

कीर-मेहरा, कहार, कश्यप, केवट समाज की तहसील स्तरीय बैठक 11 अगस्त को देवली के बोरडा गणेश मन्दिर परिसर में होगी। 

देवली।

कीर-मेहरा, कहार, कश्यप, केवट समाज की तहसील स्तरीय बैठक 11 अगस्त को देवली के बोरडा गणेश मन्दिर परिसर में होगी।

    बैठक में केवट सेना का गठन किया जाएगा। इसके अलावा समाज के कई पहलुओं पर विचार विमर्श किया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता प्रदेशाध्यक्ष मोतीलाल मेहरा चेयरमैन करेंगे।

VIAmanish bagdi
SOURCEmanish bagdi
Previous articleभाजपा युवा मोर्चा ने प्रथम आदिवासी दिवस मनाया
Next articleभारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगांठ मनाई
परिचय- वर्ष 2000 से पिता श्री राजेन्द्र बागड़ी के मार्गदर्शन में पत्रकारिता क्षेत्र में प्रवेश किया। इस दौरान पत्रकारिता की शुरुआत कम्प्यूटर पर खबरे कम्पोज करने के साथ हुई। इसके साथ ही देवली में राजस्थान पत्रिका में प्रेस फोटोग्राफर व सहायक संवाददाता के रूप में काम किया। इस दौरान क्राइम, जनसमस्या, घटना, दुर्घटना, राजनैतिक आयोजन, धार्मिक से जुड़ी कई खबरें व स्टोरी कवर की। वर्ष 2009 से राजस्थान पत्रिका के भीलवाड़ा संस्करण में भी रिपोर्टर का कार्य शुरू किया। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में 2017 से A1 TV rajasthan न्यूज़ चैनल में देवली रिपोर्टर के रूप में कार्यरत।