भाजपा नगर मंडल सदस्यता अभियान की हुई बैठक

नगर मे अधिक से अधिक सदस्य बनाकर जिले में प्रथम स्थान पाने का संकल्प दिलाया

Meeting_BJP_membership_campaign

जहाजपुर

(आज़ाद नेब)

भाजपा नगर मंडल सदस्यता अभियान की बैठक सदस्यता अभियान के प्रभारी शक्ति सिंह हाड़ा की अध्यक्षता में डाक बंगले में सम्पन्न हुई। बैठक में सांसद प्रतिनिधि राजकुमार आँचलीया, नगर अध्यक्ष अनिल जैन, रामप्रसाद टाक,उपप्रधान अंजनी कुमार, दिनेश पत्रिया, महामंत्री रणवीर सिंह,नगर मंत्री महेंद्र खटीक, पार्षद राकेश पत्रिया, राजीव कांटिया सूफी चीता, कैलाश टेपन, सुरेश जांगिड़, कालू मीणा, पूर्व पार्षद सत्यनारायण मीणा, विक्की पत्रिया सहित अन्य कार्यकर्ताओं मौजूद रहे। शक्ति सिंह हाड़ा ने नगर मे अधिक से अधिक सदस्य बनाकर जिले में प्रथम स्थान पाने का संकल्प दिलाया।