मीणा समाज की सामाजिक बैठक का खेडली बालाजी पर हुआ आयोजन

liyaquat Ali
3 Min Read

बैठक में उनियारा ब्लॉक अध्यक्ष पद का चुनाव संपन्न, कजोड़मल मीणा महाराजपुरा निर्विरोध ब्लॉक अध्यक्ष निर्वाचित

बैठक में मुख्य रूप से मीणा छात्रावास निर्माण, समाज की एकजुटता पर बल, शिक्षा को बढावा एवं सामाजिक कुरीतियों को मिटाने पर प्रस्ताव लेकर दिया जोर

शिवराज मीणा

अलीगढ़
मीणा समाज ब्लॉक उनियारा की सामाजिक बैठक खेड़ली बालाजी मंदिर प्रांगण में टोंक जिलाध्यक्ष रामफूल घांंसडी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। वहीं बैठक में उनियारा ब्लॉक अध्यक्ष पद के चुनाव मीणा समाज जिला उपाध्यक्ष एवं चुनाव प्रभारी रंगलाल राधावल्लभपुरा, जिला प्रवक्ता एवं सह-चुनाव प्रभारी तुलसीराम अहमदपुरा चौकी, जिला महासचिव बीरबल मीणा एवं जिला उपाध्यक्ष हंसराज आसलगांव की देखरेख व जिलाध्यक्ष रामफूल घांसडी की मौजूदगी में संपन्न हुये, जिसमें ब्लॉक अध्यक्ष पद पर कजोड़मल महाराजपुरा को सर्वसम्मति से निर्वाचित किया गया।

समाज के पंच पटेलों व प्रबुद्ध लोगों द्वारा

जहां पर बैठक में मौजूद समाज के पंच पटेलों व प्रबुद्ध लोगों द्वारा नवनिर्वाचित ब्लॉक अध्यक्ष कजोड़मल मीणा का माला एवं साफा पहनाकर व मुंह मीठा कराकर स्वागत किया गया। इसी दौरान जिलाध्यक्ष सहित हाल ही में गठित नवीन जिला कार्यकारिणी के  पदाधिकारियों का भी माला एवं साफा पहनाकर गर्मजोशी से समाज के लोगों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। नवनिर्वाचित ब्लॉक अध्यक्ष कजोड़मल ने बताया कि वे समाज हित में कार्य करके समाज को साथ लेकर चलने का कार्य करेंगे एवं जल्द ही ब्लॉक की कार्यकारिणी का विस्तार करेंगे।
कार्यक्रम का मंच संचालन जिला संगठन मंत्री व्याख्याता बंशीलाल मीणा ने किया।
बैठक में लिये गये निर्णय में समाज में शिक्षा के स्तर को बढाने , ब्लॉक में मीणा समाज छात्रावास जगह का चयन कर निर्माण पर चर्चा, सामाजिक कुरीतियों को मिटाने जोर, समाज की एकजुटता पर बल देने के साथ ही जिला कार्यकारिणी को सक्रिय रहकर समाज हित में काम करने पर चर्चा हुई। बैठक में अन्य सामाजिक समस्याओं और मुद्दों पर भी चर्चा की गई।
इस दौरान आयोजित बैठक में मीणा समाज के जिला संगठन सचिव व्याख्याता बंशीलाल मीणा, सचिव फोरूलाल आसलगांव, पूर्व सरपंच हनुमान देवली, सामाजिक कार्यकर्ता शिवराज बारवाल सहादतनगर, पप्पूलाल बिलोता, ओमप्रकाश अल्लापुरा, रामेश्वर पागड़ी, गंगाधर अध्यापक बिलोता, बाबूलाल देवली, सुरजनलाल, सोराम उदयपुरिया, मुरलीधर, लक्ष्मीनारायण डीआर उखलाना, बंशीलाल उखलाना, रामवतार उखलाना, मनोज बंटी अलीनगर, शंकरलाल देवली, श्रीनिवास देवली, रामसागर देवपुरा, मायाराम देवपुरा, मुकेश देवली, रमेश सीएफ खोहल्या, हरेंद्र मीणा चौकी, मोजीराम सहादतनगर, भवानीसिंह मीणा, पतीराम उदयपुरिया, सोजीलाल उदयपुरिया सहित सैकड़ों की संख्या में समाज के प्रबुद्ध जन व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *