मध्य प्रदेश मे कमलनाथ सरकार सकंट मे, 8 विधायक लापता

liyaquat Ali
2 Min Read


पूर्व सीएम चौहान दिल्ली तलब

Bhopal news (चेतन ठठेरा ) ।मध्यप्रदेश में कांग्रेस की कमलनाथ सरकार सकंटे आ सकती है। कमलनाथ सरकार के 4 कांग्रेसी एवं 4 गैर कांग्रेसी(निर्दलीय) विधायक हरियाणा गुरुग्राम में पूर्व मंत्री भाजपा के साथ एक हैटल मे रूके हुए है वही केन्द सरकार ने मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चंहान को दिल्ली तलब किया है । संभावनाएं है की कमलनाथ सरकार का तख्ता पलट सकता है ।

उधर दूसरी और कांग्रेस का आरोप है कि विधायकों को भाजपा नेथाओ ने बंधक बनाकर सत्ता पर काबीज होने की ओर कदम बढ़ाया जा रहा है ।


उधर कांग्रेस के मंत्री जीतू पटवारी एवं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भी भनक लगते ही हरियाणा गुरूग्राम होटल के बाहर पहुंचे तथा होटल मे जाने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उन्हें जाने से रोकने की खबर है । बताया गया कि इसको लेकर नरोत्तम मिश्रा एवं दिग्विजय सिंह में जबरदस्त बहस भीहुई ।

सूत्रो के अनुसार 4 कांग्रेसी विधायक ग्वालियर नरेश ज्योतिराज सिंधिया के गुट से है 8 विधायकों को होटल में रखा गया है ।

मध्य प्रदेश मे सत्ता परिवर्तन की आहट

गुरुग्राम में मध्य प्रदेश सत्ता में बड़ा परिवर्तन की रूपरेखा बन रही है । शिवराज सिंह चौहान पूर्व मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश को दिल्ली तलब किया गया है। सूत्र बताते हैं कि दिल्ली में भाजपा के बड़े नेताओं की मीटिंग  होने की खबर है। विधायक बिसाहुलाल रामबाई सहित 6 अन्य विधायको की होने की खबर है तो दूसरी और इस भनक के बाद बडी संख्या मे कांग्रेस के नेताओ के भी होटल में मौजूद होने के समाचार है

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.