मायानगरी, मुम्बई, सौरभ भट्ट की कला बढ़ा रही भीलवाड़ा का मान

Firoz Usmani
2 Min Read

सौरभ भट्ट ने मायानगरी में तोड़ा रेकॉर्ड, दिलाई अपनी कला को एक अलग पहचान

सौरभ भट्ट की कला ने जीते फिल्म जगत व कला जगत की कई महान हस्तियों के दिल।

सौरभ भट्ट की 95 आर्ट एक्सिबिशन फिल्मी जगत के महान सितारों के बीच।

फिल्म जगत के महान सितारों के बीच सौरभ भट्ट की कला का डंका।

Bhilwara News (मूलचन्द पेसवानी) –भीलवाड़ा की आलोक आर्ट गैलरी के निदेशक गौवर्धनलाल भट्ट ने बताया कि, कला जगत में प्रतिष्ठित एवं आधुनिक शैली के कलाकार व् कला-विश्लेषक सौरभ भट्ट अपनी कला से इंडिया आर्ट फेस्टिवल की प्रत्येक सुर्खियों में बने रहे। यहाँ तक कि बॉम्बे फ्री प्रेस के कवर पेज ने सौरभ व उसकी कला को कई फिल्म जगत के सितारों के साथ जगह दी व उन्हें अपने आर्ट जरनल में आइकॉनिक आर्टिस्ट की भी संज्ञा दी कवर पेज पर सुर्खियों में रखा।

कला के पारखियों ने भट्ट की कला को खूब सराहा।भट्ट की कलाकृतियों का अवलोकन करने सितारों का ताँता पूरे आर्ट फेस्टिवल में लगा रहा, जिनमे से संगीत के महारथी जुबिन नौटियाल, हरिहरन साहब, संगीत के महारथी जतिन ललित सहित फिल्म जगत की अदाकारा अदिति राव हैदरी जिन्होंने पद्मावत फिल्म में मेहरूनिशा के किरदार से हिंदुस्तान के दर्शकों का दिल जीत लिया था।

देश के जानेमाने शैफ संजीव कपूर, फिल्मी जगत की दुनियां के साथ छोटे पर्दे के कलाकार दीपक काजीर जिन्होंने जाने भी दो यारो, अर्जुन पंडित जैसी कई सफल फिल्मों में पिता के रोल से अपनी अदाकारी के जलवे बिखेरे।

सभी कला के महारथियों ने भट्ट की कला को खूब सराहा ओर मुम्बई में पुनः अपनी कला का प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।