
Udaipur News। थाना गोगुंदा पुलिस ने नंगी तलवार लेकर रोड पर लोगों को डरा धमका रहे मसाला गैंग के बदमाश विजय पुत्र दिनेश निवासी रामा थाना सुखेर को गिरफ्तार किया है।
आरोपी के विरुद्ध पूर्व में थाना सुखेर क्षेत्र में गैंग के साथ मिलकर एक व्यक्ति का अपहरण कर मारपीट में पैर तोड़ने का मुकदमा दर्ज है।
एसपी विकास शर्मा ने बताया कि जिले में अवैध गतिविधियों की रोकथाम के लिए एएसपी रोशन पटेल व सीओ गिरवा भूपेंद्र के सुपरविजन में टीम गठित की गई है।
एसएचओ गोगुंदा अनिल कुमार विश्नोई को मुखबिर से सूचना मिली कि मसाला गैंग का बदमाश विजय हाथ में नंगी तलवार लेकर घूम रहा है, जो किसी व्यक्ति के साथ कोई वारदात कर सकता है।
सूचना पर एसएचओ अनिल कुमार मय टीम के बरोडिया पहुंचे। हाथ में नंगी तलवार लेकर राहगीरों को परेशान कर रहे विजय को मौके पर आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर तलवार को जब्त किया गया। आरोपी से पुलिस की टीम पूछताछ कर रही है।