मानरेगा-भीलवाड़ा राजस्थान मे प्रथम, सोशल डिस्टेसिंग की पालना

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read

भीलवाड़ा । कोरोना वायरस के बीच राजस्थान सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में लोगो को रोजगार देने के दिए मानरेगा ( कच्चे काम मजदूरी) चला रखा है थाकी लोगो की आर्थिक स्थिति ना बिगडे । मानरेगा मे सोशल डिस्टेसिंग की पालना करते हुए भीलवाड़ा जिला पूरे राजस्थान मे प्रथम स्थान पर है ।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ( सीईओ) गोपालाराम बिरडा ने बताया की मानरेगा मे जिले मे सोशल डिस्टेसिंग की दूरी तरह से पालना कराई जाकर काम जारी है जिले मे 2,70000 मजूदर लगे हुए है । पूरे राजस्थान मे मानरेगा मे भीलवाड़ा प्रथम है तो दूसरे स्थान पर डूगंरपुर तीसरे पर बासंवाडा और सबसे अंतिम स्थान पर झूंनझूनू है ।

भीलवाड़ा जिले के 12 ब्लाॅक मे स्थिती

बिजौलिया – 12569
कोटडी– 13793
रायपुर- 15988
हुरडा– 16515
सहाडा-19208
माण्डलगढ- 19264
बनेडा -20543
सुवाणा-21090
शाहपुरा-29824
माण्डल-30854
जहाजपुर-33527
आंसीद-36994

इनकी जुबानी

जिले मे सभी 12 ब्लाक मे मानरेगा कार्य सोशल डिस्टेसिंग की पालना कराते हुए किया जा रहा है । कार्य का समय सवेरे 6 बजे से दोपहर 1 बजे तक है ।
गोपालाराम बिरडा(आरएएस)
सीईओ जिला परिषद भीलवाड़ा

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम