मां के दूध का दान सर्वश्रेष्ठ: डॉ. नन्दा

liyaquat Ali
3 Min Read

22 यशोदा का भीलवाड़ा में किया सम्मान

Bhilwara News – (मूलचन्द पेसवानी) – श्रृष्टि में मां के दूध का दान सर्वाधिक श्रेष्ठ है। अपने स्तनों का दूध दान कर दूसरे के घर के शिशु को जीवनदान देने का कोई सानी नहीं हो सकता।

ये विचार शुक्रवार को स्थानीय महात्मा गांधी चिकित्सालय के मातृ एवं शिशु चिकित्सालय परिसर में पूज्य झूलेलाल नवयुवक सेवा संस्थान और लाइफ वेलफेयर सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित आंचल मदर मिल्क बैंक के यशोदा सम्मान समारोह में  मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए राजमाता विजयाराजे सिंधिया चिकित्सा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजन नन्दा ने कही।

सम्मान समारोह में अतिथियों का स्वागत करते हुए सिन्धी समाज के प्रवक्ता मूलचंद बहरवानी ने कहा कि नेत्रदान, रक्तदान, देहदान के बाद अब माता का दूध दान देने का नवाचार हुआ है जो स्वागत योग्य है।

कार्यक्रम में आंचल मदर मिल्क बैंक के अपर निदेशक एवं राज्य नोडल ऑफिसर डॉ. राजा चावला ने माता का दूध शिशु के लिए सर्वश्रेष्ठ की महत्ता पर प्रकाश डाला। सामाजिक कार्यकर्ता रक्षा जैन, मदर मिल्क बैंक की डॉ. सरिता व लाइफ वेलफेयर सोसायटी के सचिव राहुल सोनी ने भी विचार रखे।

कार्यक्रम में 22 यशोदाओं का सर्वाधिक दूध दान करने पर प्रशस्ति पत्र और शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया।

नगर परिषद की सभापति मंजू चेचानी, पूर्व सभापति मंजू पोखरना, सिन्धी समाज के हेमन दास भोजवानी, वीरूमल पुरसानी, अम्बा लाल नानकानी, राजकुमार खुशलानी, ईश्वर आसनानी, तुलसी दास नथरानी, जितेन्द्र रंगलानी, ताराचंद राम चंदानी, गुलशन विधानी, प्रदीप सिंह लुनावत, किशोर लखवानी, हरीश राजवानी, कमल हेमनानी, एन. डी. राम आसनानी, जानकी आसनानी, अमित काबरा, पार्षद मीना लिमानी, रमेश आडवाणी,  जानवी तनवानी, आसन दास लिमनी, राजेश माखीजा, हनुमान लखवानी, परमानंद तनवानी सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता व मीडिया कर्मियों सहित बड़ी संख्या में  महिलाएं भी मौजूद थीं।

इस दौरान पत्रकार राजेश जीनगर, पंकज आडवाणी सहित किशोर लखवानी का भी सम्मान किया गया।  कार्यक्रम का संचालन शिखा नवल जागेटिया ने किया जबकि आभार छतवानी परिवार के ललित छतवा नी व राजेश छत वानी ने व्यक्त किया।

 

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.