मां-बेटे के मर्डर केस के आरोपी 13 तक पुलिस रिमांड पर

liyaquat Ali
2 Min Read

Jaipur News – महानगर मजिस्ट्रेट ने प्रताप नगर के यूनिक टावर में हुई मां-बेटे की हत्या के मामले में आरोपी पति रोहित तिवारी और कॉन्ट्रेक्ट किलर सौरभ चौधरी को 13 जनवरी तक के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।

पुलिस की ओर से दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर सात दिन का रिमांड मांगा। इसका विरोध करते हुए आरोपियों के वकील दीपक चौहान ने कहा कि दोनों आरोपी पुलिस के पास पांच दिन से अभिरक्षा में हैं और तब से पुलिस उनसे पूछताछ ही कर रही है। ऐसे में पुलिस इतनी लंबी अवधि के लिए आरोपियों को रिमांड पर नहीं ले सकती।

आरोपी पक्ष की ओर से कहा गया कि पुलिस की ओर से कल आरोपी रोहित को गिरफ्तार करने के बाद शनिवार सुबह 11 बजे तक उसका व्हाट्सअप स्टेटस अपडेट हो रहा है। जबकि पुलिस ने आरोपी के मोबाइल को जब्त कर रखा है। इसलिए व्हाट्सअप अपडेट होने की भी जांच की जाए।

इसके अलावा दोनों आरोपियों को 24 घंटे की अवधि में पेश नहीं करने का भी आरोप लगाया गया। कोर्ट ने आरोपी रोहित के मोबाइल का स्टेटस चेंज करने पर की गई आपत्तियों की सुनवाई 15 जनवरी को तय करते हुए दोनों आरोपियों को दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.