माली समाज 12% आरक्षण के लिए करता रहेगा संघर्ष – प्रभुलाल सैनी

Reporters Dainik Reporters
3 Min Read

माली समाज मुबारकनगर द्वारा आयोजित श्री गणेश जी महाराज की मूर्ति स्थापना। 

शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिए बालिका शिक्षा पर विशेष जोर दिया-पूर्व कृषि मंत्री,

251 कलश यात्रा के साथ महिला पुरुष नाचते गाते मंदिर स्थल पर पहुंचे यज्ञ और अनुष्ठान के साथ मूर्ति की स्थापना की। 

उनियारा / अशोक कुमार सैनी ।माली सैनी कुशवाहा शाक्य मौर्य समाज अपनी 12% आरक्षण की मांग को मनवाने के लिए लंबे संघर्ष को जारी रखेगा यह उद्गार माली समाज मुबारकनगर द्वारा आयोजित श्री गणेश जी महाराज की मूर्ति स्थापना कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के पद से बोलते हुए पूर्व कृषि मंत्री डॉ प्रभु लाल सैनी ने व्यक्त किए।

सैनी ने 4 जून को विद्याधर नगर जयपुर में संपन्न हुए माली महासंगम में संगठित रूप से शामिल हुए माली समाज के लोगों का आभार व्यक्त करते हुए आरक्षण की लड़ाई को लड़कर 12% आरक्षण प्राप्त करने के लिए संगठित रहने का आह्वान किया। सैनी ने मुबारक नगर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में उपस्थित विशाल जनसमुदाय को संबोधित करते हुए आपसी भाईचारे से रहने एवं सभी जाति एवं धर्म के साथ मिलजुल कर रहने पर बल दिया।

उन्होंने समाज में शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिए बालिका शिक्षा पर विशेष जोर दिया तथा वैज्ञानिक खेती कर अपनी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करने पर बल दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राजस्थान वाली महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष भागचंद सैनी ने समाज में शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने के लिए सैनी छात्रावासके निर्माण के लिए भामाशाह को बढ़-चढ़कर योगदान करने का आह्वान किया सैनी ने समाज की आरक्षण की लड़ाई को मजबूती प्रदान करने के लिए युवाओं को आगे आने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में टोंक माली समाज के पूर्व जिलाध्यक्ष बद्रीलाल भारतीय समाज के संगठनों को मजबूत करने पर बल दिया। इस अवसर पर उनियारा तहसील अध्यक्ष प्रभुलाल सैनी, छोटे लाल सोलंकी एडवोकेट तेजपाल सैनी युवा नेता पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष किरोड़ी लाल सैनी किशन सैनी अलीगढ़ अर्जुन लाल सैनी ठेकेदार मदन लाल सैनी ठेकेदार रमेश चंद सैनी ठेकेदार रामकिशन सैनी पीटीआई सहित कहीं पदाधिकारी एवं समाज बंधु उपस्थित थे ।

कार्यक्रम में गणेश जी की मूर्ति की नगर परिक्रमा की गई तथा 251 कलश यात्रा के साथ डीजे पर भजनों के साथ महिला पुरुष नाचते गाते मंदिर स्थल पर पहुंचे यज्ञ और अनुष्ठान के साथ मूर्ति की स्थापना की गई कार्यक्रम के उपरांत हजारों की संख्या में लोगों ने पंगत प्रसादी ग्रहण की।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.