माहवारी स्वच्छता दिवस पर जिला कलेक्टर ने दी किशोरियों को सौगात

Tonk news फ़िरोज़ उस्मानी। माहवारी स्वच्छता दिवस पर सेनेटरी पैड वितरण हेतु जिला कलेक्टर के के शर्मा द्वारा शिव शिक्षा समिति रानोली को 864 सेनेटरी पैड पैकेट प्रदान किए गए है। ये सेनेटरी पैड गुरुवार को शिव शिक्षा समिति रानोली द्वारा पीपलू, टोंक व टोडारायसिहं ब्लॉक के गावों मे किशोरियों में वितरित किए जाएंगे।

लॉक डाउन के कारण किशोरियों कों स्कूल व आगंनबाडी केन्द्र से सेनेटरी पैड की आपूर्ती मे समस्या आ रही थी। इसके लिए किशोरियों ने जिला कलेक्टर व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलेट से सेनेटरी पैड की मागं की थी। जिसके तहत आज जिला कलक्टर ने संस्था सचिव शिवजीराम यादव ने बताया की पीपलू के 32 गावों मे सेव द चिल्ड्रन के सहयोग से 3500 किशोरियों एवं टोंक एवं टोडारायसिहं के 50 गावों मे पापुलेशन फाउन्डेशन आफॅ इडियां के सहयोग से 3000 किशोरियों के साथ कार्य किया जा रहा है।

इन किशोरियों के साथ यौन एवं प्रजनन स्वास्थ्य अधिकार पर जागरुकता का काम किया जा रहा है। एवं 28 मई को विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से माहवारी स्वच्छता दिवस मनाया जा रहा है।