महात्मा गांधी पुस्तकालय/ वाचनालय प्रेरक संघ राजस्थान होने वाली पदयात्रा स्थगित की गई

Reporters Dainik Reporters
1 Min Read

प्रेरक संघ 13 मार्च को मुख्यमंत्री से मिलने के बाद पदयात्रा तय की जाएगी। 

उनियारा अशोक सैनी। महात्मा गांधी पुस्तकालय वाचनालय प्रेरक संघ राजस्थान के संरक्षक गणेश शर्मा के नेतृत्व में दिनांक मार्च 2023 को चोरों से जयपुर के लिए पदयात्रा शुरू होने जा रही है लेकिन दूरभाष पर मुकेश यादव जिला अध्यक्ष अलवर के पास मुख्यमंत्री कार्यालय से दिनांक 12 मार्च को दूरभाष पर सूचना आई है कि आपकी मुलाकात मुख्यमंत्री से 13 मार्च को 9:00 बजे करवाई जाएगी ।

इस दौरान मुकेश यादव ने यह सूचना प्रदेशाध्यक्ष बालकृष्ण शर्मा को दी और प्रदेशाध्यक्ष ने राजेश के दूरभाष पर सूचना मिली कि मुख्यमंत्री 13 3 2022 को मुख्यमंत्री से मिलेंगे।

इस आश्वासन पर 2 3 2023 को होने वाली पदयात्रा स्थगित की जा रही है आगे की रणनीति 13 मार्च को मुख्यमंत्री से मिलने के बाद तय की जाएगी पदयात्रा स्थल ग्राम चोरों से निम्न प्रेरक उपस्थित रहे।

इस दौरान गणेश शर्मा प्रदेश संरक्षक, राजेश जाट जिला संरक्षक सवाई माधोपुर, रामजी लाल बेरवा शहर संरक्षक सवाई माधोपुर, कांजी लाल मीणा तहसील कोषाध्यक्ष, किशन लाल मीणा उप कोषाध्यक्ष उनियारा भगवान गौतम भोजराज जिला अध्यक्ष सवाई माधोपुर, राजेंद्र नरूका आदि प्रेरक संघ उपस्थित रहे।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.