लोकतंत्र की स्थापना मे पत्रकारिता की भूमिका महत्वपूर्ण-रघु शर्मा

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read
Medical and Health Minister Dr. Raghu Sharma

जयपुर ।  सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री डॉ रघु शर्मा ने हिंदी पत्रकारिता दिवस के मौके पर पत्रकारों और पत्रकारिता से जुड़े लोगों को बधाई और शुभकामनाएं दी।

डॉ शर्मा ने अपने संदेश में कहा कि आज ही के दिन पंडित युगल किशोर शुक्ल ने उदंत मार्तंड अखबार के जरिए हिंदी पत्रकारिता की शुरुआत की थी। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता ने लोकतंत्र को हासिल करने और लोकतंत्र की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। स्वतंत्रता आंदोलन के समय भी स्वतंत्रता सेनानियों ने विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं के जरिए लोगों में स्वतंत्रता की अलख जगाई।

डॉ रघु शर्मा ने कहा कि आजादी के बाद भी समाचार पत्र अहम भूमिका में हैं। वे लोकतंत्र को महफूज रखने और देश में होने वाले घटनाक्रमों को आमोआवाम तक पहुंचाने कि में खास भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि आमजन की आवाज बने समाचार पत्र इसी तरह लोकतंत्र के हित में अहम भूमिका निभाते रहेंगे।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम