
जयपुर/ जैसलमेर ।यूपीएससी की टॉपर तथा अपने कार्य और नवाचार के लिए हमेशा समाचार पत्रों और सोशल मीडिया में सुर्खियों में रहने वाली जैसलमेर के जिला कलेक्टर टीना डाबी के घर में नन्हा मेहमान आने वाला है इसकी जानकारी स्वयं जिला कलेक्टर टीना डाबी ने पाक विस्थापित हिंदुओं के संगठन के बीच महिलाओं को दी ।
पाक विस्थापित हिंद महिलाओं ने टीना डाबी को पुत्र रत्न की प्राप्ति का आशीर्वाद दिया इस पर टीना डाबी ने हंसकर कहा बेटी होगी तो भी चलेगा।
टीना डाबी ने यूपीएससी के सेकंड टॉपर अतहर आमिर से तलाक के बाद पिछले साल आईएएस प्रदीप गवाड़े से 22 अप्रैल 2022 को शादी की थी वर्तमान में टीना डाबी जैसलमेर में जिला कलेक्टर के पद पर पदस्थापित है और प्रदीप गवाड़े बीकानेर में पद स्थापित है ।
टीना डाबी ने जब पाक विस्थापित हिंदुओं को बस आने के लिए नई बस्ती बनाने की कवायद शुरू करते हुए ।
काम शुरू किया वह स्वयंपाक संघर्षों के बीच कौन सी टीना डाबी के इस निर्णय से पाक विस्थापित हिंदुओं में खुशी का ठिकाना नहीं था और यह राजस्थान मैं पहला अवसर था जब पाक विस्थापित हिंदुओं के लिए अलग से नई बस्ती बनाने की जिला कलेक्टर टीना डाबी ने पहल कर इस कार्य को अंजाम देते हुए शुरुआत की ।
जब टीना डाबी पाक विस्थापित शरणार्थियों के बीच में पहुंचे तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था 5 विस्थापित हिंदुओं की महिलाओं ने कलेक्टर टीना डाबी को मालाओं से लादकर और मुंह मीठा करा कर स्वागत किया ।
जब इन लोगों के बीच बैठी थी तभी एक बुजुर्ग महिला को यह पता चला कि कल अगर टीना डाबी गर्भवती है तो उसने सबके बीच में ही धीरे से कलेक्टर टीना डाबी को कहा कि उनके घर में जल्दी ही बेटा होने का आशीर्वाद दिया इस पर कलेक्टर टीना डाबी ने हंसकर का महा अगर बेटी भी हो जाए तो बहुत बढ़िया होगा।
देश का यह पहला मामला है जब पार्क सुनार क्यों को विस्थापित करने के लिए जमीन दी गई और नागरिकता मिलने वालों को पट्टे भी दिए जाएंगे कलेक्टर टीना डाबी की इस पहल से पार्क में प्रताड़ित हो रहे ।
पांच स्थापित हों के लिए 40 बीघा जमीन पर उठाई 250 से अधिक परिवारों को बचाया जा सकता है । जिनको नागरिकता मिल गई है जय आवेदन कर जमीन का पट्टा ले सकेंगे तथा जिनके पास अभी नागरिकता नहीं है ।
उन्हें भी वहां रहने में कोई परेशानी नहीं होगी अर्थात उन्हें भी वहां रहने दिया जाएगा और इस नई बस्ती में सभी मूलभूत सुविधाएं होगी।