
करौली। जिला न्यायालय ने पत्नी से विवाद के चलते पांच साल के बेटे की हत्या करने वाले पिता को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। एडीजे ब्रजेश शर्मा ने यह फैसला सुनाया । साथ ही आरोपी पिता पर दस हजार रुपए का जुर्माना भी किया है। पिता पर आरोप था कि उसने बेटे को पत्थर से बाँध कर कुएं में फैंक दिया था। जिससे उसकी मौत हो गई थी। पुलिस ने पिता को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर लिया था।