बीसलपुर डेम में सुबह 8 बजे तक लेवल 309.83 आरएल मीटर

बीसलपुर बांध में शनिवार सुबह 8 बजे तक डेम का जल स्तर 309.83 आरएल मीटर हो गया। बीते 24 घंटों के दौरान डेम में कुल 43 सेमी पानी की आवक हुई।

देवली

बीसलपुर बांध में शनिवार सुबह 8 बजे तक डेम का जल स्तर 309.83 आरएल मीटर हो गया। बीते 24 घंटों के दौरान डेम में कुल 43 सेमी पानी की आवक हुई।

डेम के सहायक अभियंता मनीष बंसल ने बताया कि शुक्रवार को भी डेम के केचमेंट एरिया में कम बारिश रही। जबकि शुक्रवार सुबह 8 बजे 309.50 आरएल मीटर था। इस दौरान कई बार त्रिवेणी का गेज उपर नीचे होता रहा।

      एक बार तो त्रिवेणी का गेज 2.65 मीटर हो गया। जो शनिवार सुबह 8 बजे घटकर 2.15 मीटर रह गया।जबकि बीते 24 घण्टो के भीतर डेम क्षेत्र में 8 एम एम बारिश हुई हैं।

VIAmanish bagdi
SOURCEmanish bagdi
Previous articleचौरु कस्बे में सर्प दंश से अधेड़ महिला की मौत
Next articleआयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर में 93 रोगियों की जांच की गई
परिचय- वर्ष 2000 से पिता श्री राजेन्द्र बागड़ी के मार्गदर्शन में पत्रकारिता क्षेत्र में प्रवेश किया। इस दौरान पत्रकारिता की शुरुआत कम्प्यूटर पर खबरे कम्पोज करने के साथ हुई। इसके साथ ही देवली में राजस्थान पत्रिका में प्रेस फोटोग्राफर व सहायक संवाददाता के रूप में काम किया। इस दौरान क्राइम, जनसमस्या, घटना, दुर्घटना, राजनैतिक आयोजन, धार्मिक से जुड़ी कई खबरें व स्टोरी कवर की। वर्ष 2009 से राजस्थान पत्रिका के भीलवाड़ा संस्करण में भी रिपोर्टर का कार्य शुरू किया। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में 2017 से A1 TV rajasthan न्यूज़ चैनल में देवली रिपोर्टर के रूप में कार्यरत।