लेदरा में मिनी आंगनबाड़ी केंद्र खोलने की मांग

liyaquat Ali
2 Min Read


Baran News (फ़िरोज़ खान) । बमनगंवा ग्राम पंचायत के गांव लेदरा में करीब 50-60 सहरिया परिवार निवास करते है । इन परिवारों के छोटे छोटे बच्चो को आंगनबाड़ी पर जाने के लिए दूरी तय कर बसेली जाना पड़ता है । इससे छोटे छोटे बच्चो को पैदल ही बसेली आंगनबाड़ी केंद्र पर जाना पड़ता है ।

बारिश के मौसम में जाना इनके लिए मुश्किल हो जाता है । मुन्नी बाई, गुलाब बाई, बसंती बाई, गायत्री बाई, भग्गो बाई ने बताया कि 0 से 6 वर्ष तक के करीब 80-90 बच्चे है । गर्भवती व धात्री महिलाओं को भी आने जाने में दिक्कत होती है । इनको टीकाकरण के लिए एक किलोमीटर की दूरी तय कर जाना पड़ता है ।

ग्रामवासियों ने बताया कि प्रशासन गांव के संग अभियान के दौरान रात्रि चौपाल कार्यक्रम में बारां जिला कलक्टर को भी अवगत कराया गया था । उसके बाद भी समाधान नही हुआ । दूरी व अन्य गांव में आंगनबाड़ी केंद्र होने के कारण पोषाहार के लिए भी दिक्कत हो रही है ।

संकल्प सोसायटी मामोनी के सामाजिक कार्यकर्ता चन्दालाल भार्गव ने बताया कि लेदरा में आंगनबाड़ी केंद्र नही होने के कारण छोटे छोटे बच्चो व गर्भवती व धात्री महिलाओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।

उन्होंने उपखंड अधिकारी दीनानाथ बबल को लिखित में प्रार्थना पत्र देकर लेदरा में मिनी आंगनबाड़ी केंद्र खोलने की मांग की है ।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.