लेदरा के सहरिया परिवारों के सामने पानी का संकट

liyaquat Ali
2 Min Read


Baran News (फ़िरोज़ खान) । बमनगंवा ग्राम पंचायत के गांव लेदरा गांव में हैंडपंप खराब होने के कारण इन दोनों गांवो के सहरिया समुदाय के लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । मुन्नी बाई, कली बाई, धनमंती बाई, गुलाब, गायत्री बाई ने बताया कि करीब 50-60 परिवार निवास करते है । इनके लिए पठार मोहल्ले में हैंडपंप लगा हुआ है जो खराब पड़ा हुआ है ।

इस कारण एक किलोमीटर की दूरी तय कर पीने का पानी लाना पड़ता है । अभी मौसम ठंडा होने के बाद भी इस गांव में पानी की समस्या आने लगी है । इसी तरह बसेली गांव में लगे दोनों हैंडपंप खराब पड़े हुए है । इस गांव के लोगो को भी इधर उधर से पीने का पानी लाना पड़ रहा है ।

संकल्प सोसायटी मामोनी के सामाजिक कार्यकर्ता चन्दालाल भार्गव ने बताया कि लेदरा गांव के सहरिया परिवारों के सामने पीने के पानी का संकट हो गया है । इन परिवारों को दूरी तय कर पानी लाना पड़ता है ।

क्योंकि इनकी बस्ती में लगे हैंडपंप खराब पड़े हुए है । इस सम्बंध में विकास अधिकारी छुट्टनलाल मीणा ने बताया कि खराब पड़े हैंडपंपों को जल्दी ठीक करवा दिया जावेगा ।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.