
Bhilwara news । कोरोना वायरस को लेकर चल रहे लाॅकडाउन के तहत शहर मे आज डिला कलेक्टर राजेन्द्र भट्ट और कार्यवाहक एडीएम( शहर) नन्द किशोर राजौरा दौरे पर निकले और एक अच्छी पहल व शुरूआत करौए हुए सोशल डिस्टेसिंग, माॅस्क नही पहनने तथा नियमो का उल्लंघन करने वालो के चालान बनाए यहां तक की एक बैंक मे निरीक्षण के दौरान कैशियर को माॅस्क नही पहने होने पर चालान काटा अच्छी बात है और यह होना भी चाहिए तभी आमजन को समझ मे आएगा की इस महामारी को हल्के मे नही ले जीवन महत्वपूर्ण है लेकिन आश्चर्य की बात और घटना आज बात और घटना कलेक्ट्रेट मे देखने को मिली।
जब सभागार मे एक कार्यक्रम मीडिया की मंजूदगी मे एक महिला कलेक्टर राजेन्द्र भट्ट के बिलकुल समीप खडी है सोशल डिस्टेसिंग का मजाक बनाते हुए और वह भी बिना मास्क पहने । तब इस महिला का चालान नही बनाया ? क्या इनके लिए कानून अलग है ? यह चर्चा आज शहर मे बनी हुई हे ।