लाॅकडाउन – भीलवाड़ा जिले मे 37 हजार व्यक्ति बाहर से आये

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read
प्रतीकात्मक चित्र

भीलवाड़ा । कोरोना वायरस महामारी के दौरान लोक डाउन की अवधि में विभिन्न राज्यों से व राजस्थान के अन्य जिलों से 36743 व्यक्तियों ने जिले में प्रवेश किया।

जिला कलक्टर राजेन्द्र भट्ट ने बताया कि जिले की सीमा पर स्थापित नाकों पर निजी वाहनों से आये लोगों व राजकीय वाहन से यहाँ पहुंचे व्यक्तियों के रिकार्ड के अनुसार 29 मई तक जिले में गुजरात से सर्वाधिक 14346 लोग आए हैं। इसी तरह 6857 व्यक्ति महाराष्ट्र से, 1031 कर्नाटक से, 1965 मध्य प्रदेश से, 602 आंध्र प्रदेश से, 185 बिहार से, 78 छत्तीसगढ़ से, 338 दिल्ली से, 119 गोवा से, 374 हरियाणा से, 116 हिमाचल प्रदेश से, 149 जम्मू कश्मीर से, 46 झारखंड से, 816 केरल से, 11 अरुणाचल प्रदेश से, 24 आसाम से, 3 अंडमान एवं निकोबार दीप से, 26 दमन एवं दीव से, 43 उड़ीसा से, 322 पंजाब से, 531 तमिलनाडु से, 408 तेलंगाना से, 578 उत्तर प्रदेश से, 54 उत्तराखंड से, 49 पश्चिमी बंगाल से, 10 त्रिपुरा से, 2 पांडिचेरी से, 10 हैदराबाद से, 4 मेघालय से तथा एक व्यक्ति मणिपुर से जिले में आया है।

इसके अलावा 6 व्यक्ति नेपाल से और 6008 व्यक्ति प्रदेश के ही अन्य जिलों से भीलवाड़ा जिले में आये हैं ।   कुल 3766 निजी वाहनों एवं 184 राजकीय वाहनों के माध्यम से इन सभी ने जिले में प्रवेश किया।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम