लाॅकडाउन -4 गाइडलाइन का खुला मजाक बनाया नेताओ ने, प्रशासन मौन

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

 

Bhilwara news । केन्द्र सरकार द्वारा जारी लाॅकडाउन 4.0 की नई गाइडलाइन को राजस्थान सरकार ने भी लागू कर दिया है और इस गाइडलाइन के अनुसार कोई भी सामूहिक कार्यक्रम, आयोजन नही किया जा सकता है लेकिन जिले के उपरमाल बिजौलिया उपखंड मुख्यालय पर आज जन प्रतिनिधि प्रधान और सरपंच की मौजूदगी मे गाइडलाइन का खुलकर उल्लंघन किया और प्रशासन मौन रहा है ।

जिले के उपखंड मुख्यालय पर कस्बे मे स्थित जागेश्वर महादेव मंदिर मे नवनिर्मित मुख्य द्वार का उद्रघाटन ग्राम पंचायत सरपंच पूजा चन्द्रवाल , प्रधान नीता विजयवर्गीय की मौजूदगी में हुआ है इस समारोह मे क्षेत्र के कई प्रबुद्वजनो की मौजूदगी भी थी ।

कार्यक्रम में सामाजिक दूरी(सोशल डिस्टेसिंग), नही थी कॢई लोगो ने माॅस्क तक नही पहने हुए थे। और समारोह मे 30 से 40 जने सेष अधिक की भीड़ थी । दूसरी और प्रशासन द्वारा माॅस्क नही पहनने पर आमजन, दूकानदारो के चालान काटे जा रहे है और सामाजिक राजनैतिक और धार्मिक आयोजनो पर रोक है तो फिर यह क्या है । क्रा जन प्रतिनिधियों को ?

इनकी जुबानी
जब इस सबंधं मे जानकारी लेनेषके लिए की आप क्या कार्रवाई कर लहे है के लिए उपखंड अधिकारी (एसडीएम) महेश मान के मोबाइल नंबर -80058- 49297 पर फोन किया थो उन्होने जबाव देने से इंकार कर दिया चुप्पी फाध ली और फोन काट कर दिया 3-4 बार ट्राय किया लेकिन हर बार उन्होंने फोन उठाने के बजाए काटा

सरपंच के पोते का जन्म दिन था तो उन्होने यह कार्यक्रम कर लिया । गलती तो इनसे हो गई है नियमानुसार चालान और अग्रिम कार्यवाही करेंगे अभी इनसै बात कर रहा हूं

लालाराम यादव
तहसीलदार

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम