
Tonk News। जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष दिनेश चौरासिया का पिछले दिनो से स्वास्थ्य खराब होने की सूचना पर पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं टोंक विधायक सचिन पायलट ने उनके सवाईमाधोपुर रोड़ स्थित निवास पर पहुंच कर कुशलक्षेम पूछी और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष दिनेश चौरासिया स्वास्थ्य खराब होने की खबर पर सचिन पायलट ने करीब आधे घंटे तक उनके निवास पर रुककर उनकी कुशलक्षेम पूछी और उनसे चर्चा की।
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=733141398551683&id=100001820972720&mibextid=Nif5oz
इस मोके पर इस अवसर पर प्रदेश सचिव जिला प्रभारी महेन्द्र खेड़ी, प्रदेश कांग्रेस नेता सऊद सईदी, नगर परिषद सभापति अली अहमद, ब्लाक कांग्रेस देहात अध्यक्ष कैलाशी मीणा, विनोद चौरासिया, पार्षद गायत्री चौरासिया, विपिन चौरासिया, सचिन चौरासिया सहित कई कांग्रेस नेता एवं चौरासिया के परिजन मौजूद थे।