कुलरिया बंधुओं ने जारी किया कोरोना से बचाव का पोस्टर

liyaquat Ali
3 Min Read

संत दुलाराम कुलरिया की स्मृति में संक्रामक रोगों से बचाव के लिए तीन जिलों में 14 मार्च से चलेगा अभियान

Jaipur News । दुनिया और भारत में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस से बचाव के लिए निजी संस्थानों ने भी अपनी जिम्मेदारी समझते हुए जागरुकता अभियान शुरू कर दिए हैं। मानव सेवा को समर्पित आह्वान जनकल्याण एवं सेवा समिति,जयपुर 14 मार्च से जयपुर, उदयपुर और जोधपुर में जागरूकता एवं बचाव अभियान शुरू करेगी।

इंटीरियर इंडस्ट्री के नामी उद्यमी एवं भामाशाह भंवर-नरसी-पूनम कुलरिया ने बुधवार को बीकानेर के मूलवास, सीलवा में कोरोना वायरस से बचाव का पोस्टर एवं पंपलेट जारी किया। इस अवसर पर समिति संस्थापक एवं मुख्यमंत्री के विशेषाधिकारी फारुक आफरीदी, उपाध्यक्ष साबिर हुसैन, समाजसेवी राजेश कुलरिया आह्वान की टीम के साथ उपस्थित थे।

समिति के प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य बृजेंद्र चौधरी ने बताया कि कोरोना बीमारी से लोगों में भय की स्थिति बनी हुई है जबकि राजस्थान में एक भी मौत कोरोना से नहीं हुई है और ना ही कोई संक्रमित पाया गया है। संक्रमित पाए जाने वाले लोगों में विदेशी सैलानी ही शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि संक्रमण से बचाव के लिए 14 मार्च से अभियान शुरू किया जाएगा और 15 मार्च जगतपुरा की मनोहरपुरा बस्ती में मास्क वितरण और जागरुकता अभियान चलेगा। इसके बाद उदयपुर और जोधपुर के अल्प आय वर्ग को नि:शुल्क मास्क बांटे जाएंगे।

बचाव एवं सुरक्षा से संबंधित पम्पलेट पूरे प्रदेश में वितरित किए जाएंगे। यह कार्यक्रम गौसेवी एवं मानवसेवी संत दुलाराम कुलरिया की स्मृति में किया जा रहा है। कुलरिया परिवार इससे पहले भी स्वाइन फ्लू एवं अन्य संक्रामक बीमारियों से बचाव के लिए संत दुलाराम कुलरिया की स्मृति में अभियान चलाता रहा है।

संक्रामक रोगों से बचाव के लिए गत वर्ष मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस अभियान को हरी झंडी दिखाई थी। कार्यक्रम के संयोजक वरिष्ठ चिकित्सक डॉ.अजय शर्मा और समाजसेविका एवं शिक्षाविद् रूबी खान बचाव के उपाय बताएंगे।

बीकानेर के मूलवास-सीलवा में बुधवार को कोरोना से बचाव एवं जागरूकता अभियान के पोस्टर को जारी करते हुए भामाशाह एवं उद्यमी भंवर-नरसी-पूनम कुलरिया।

साथ मौजूद है मुख्यमंत्री के विशेषाधिकारी फारूक आफरीदी, समाजसेवी ब्रिजेन्द्र चौधरी और समिति उपाध्यक्ष साबिर हुसैन।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.