कर्मवीरों के लिए थाली , शंख व तालियां बजाकर किया धन्यवाद,भरतपुर में जनता कर्फ्यू पूरी तरह सफल

liyaquat Ali
1 Min Read

Bharatpur / राजेंद्र जती । भरतपुर में रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की जनता कर्फ्यू की अपील के बाद शहर पूरी तरह से बंद सफल रहा। जनता कर्फ्यू के दौरान शाम पांच बजे आमजन ने कर्मवीरों के लिए अपने घरों की छतों या बालकनी में खड़े होकर तालियां या थालियां शंख बजाए। और शाम पांच बजते ही शहर की जनता ने अपने घरों से तालियां और थालियां झालर घण्टी शंख बजाना शुरू कर दिया ।

एक खास बात और देखने को मिली कि कुछ लोगों में अफवाह थी कि थाली बजाने से कोरोनावायरस खत्म हो जाएगा। जिससे थाली बजाने में अधिक संख्या ऐसे लोगों की थी । भरतपुर की जनता ने जनता कर्फ्यू को बेहद सफल बनाया अभी आगे और चुनौती खड़ी है।

इसी कड़ी में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की तरफ से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर समस्त सेवा करने वाले डॉक्टर, मीडिया, जनप्रतिनिधि, के सम्मान में ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र भरतपुर के द्वारा सांय 5 बजे पर थाली एवं शंख बजाकर सम्मानित किया गया।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.