कर्मचारियों को झटका , वेतन कटौती बढ़ाई

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read

Jaipur news । सरकार ने राजस्थान पेंशनर्स मेडिकल फंड के लिए सेवारत कर्मचारियों के वेतन से होने वाली कटौती में बढ़ोतरी कर दी है। इस कोष के लिए 1 जनवरी 2004 से पहले नियुक्त कर्मचारियों के वेतन से नियमित कटौती की जाती है।

इस संबंध में वित्त विभाग ने आदेश जारी कर दिए है जिसके अनुसार 18 हजार रुपए तक मूल वेतन वाले कर्मचारियों के वेतन से 242 के बजाय अब 265 रुपए काटे जाएंगे। इसी प्रकार 18001 रुपए से 33500 रुपए मूल वेतन वाले कर्मचारियों के वेतन से 402 के बजाय अब 440 रुपए, 33501 से 54000 रुपए मूल वेतन वाले कर्मचारियेां के वेतन से 602 के बजाय 658 रुपए और 54000 रुपए से अधिक मूल वेतन वालों कर्मचारियेां की 800 के बजाय 875 रुपए की कटौती की जाएगी।

सरकार का यह आदेश 1 अप्रेल 2020 से प्रभावी होगा। नए आदेश के अनुसार अप्रेल माह के लिए मई में मिलने वाली तनख्वाह में से कटौती की जाएगी ताकी पेंशनर्स मेडिकल फंड से पेंशनभोगियों और कर्मचारियेां के मेडिकल बिलों के पुनर्भुगतान किए जाए ।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम