क्रिकेट पर खाईवाली करते तीन जने गिरफ्तार, 34 हज़ार 300 रुपए की राशि बरामद

Firoz Usmani
1 Min Read

Tonk News(फ़िरोज़ उस्मानी)- कोतवाली थानांतर्गत धन्नातालाई क्षेत्र स्थित एक गोदाम में क्रिकेट मैच पर खाईवाली करते तीन जनों को गिरफ्तार किया है। ये कार्रवाई कोतवाली थाना प्रभारी विजय शंकर शर्मा के नेतृत्व में की गई है। आरोपियों से 34 हज़ार 300 रुपए की राशि भी बरामद की गई है। कोतवाली थाना पुलिस ने आज धन्ना तलाई में एक गोदाम में क्रिकेट मैच पर रुपए दांव पर लगाकर सट्टा लगाए जाने की सूचना मिली।

इस पर विजय शंकर शर्मा थाना अधिकारी कोतवाली टोंक के नेतृत्व में प्रभु सिंह सहायक उप निरीक्षक हनुमान कॉन्स्टेबल राकेश प्रहलाद टीम ने छापा मारा। जहाँ गोदाम के अंदर मनीष जैन पुत्र पदम चंद जैन उम्र 29 वर्ष निवासी उद्दा मस्जिद के गली आदर्श नगर थाना कोतवाली टोंक शाहिद पुत्र मोहम्मद दीन उम्र 36 वर्ष निवासी मोहम्मद खान का पुल काली पलटन टोंक तथा बुंदू खान पुत्र मुन्ना ट्वेंटी-20 क्रिकेट पर्थ व मेलबोर्न के बीच खेले जा रहे मैच पर रुपए दांव पर लगाकर सट्टा करते हुए मिले।

इनके कब्जे से ₹34300 लाखों रुपए का सट्टे का हिसाब लैपटॉप एलसीडी तथा 8 मोबाइल फोन बरामद किए गए इनके विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।