कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में मोबाइल मेडिकल ओपीडी वाहन दे रहे है सेवाएं

liyaquat Ali
3 Min Read

Tonk news (फ़िरोज़ उस्मानी)। लॉक डाउन के कारण ज़िले के कर्फ्यू क्षेत्रों में आमजन को सामान्य बीमारियों संबंधी आ रही समस्याओं को देखते हुए राज्य सरकार के निर्देशों के बाद चिकित्सा विभाग ने मोबाइल मेडिकल ओपीडी यूनिट शुरू की गई है।

ये इलाज कर रहे है

इसके माध्यम से किडनी, हाइपरटेंशन, डायबिटीज़, खासी, ज़ुकाम, बुखार, ग्रभवती व शिशुओं की सवास्थ्य सेवाएं मिल रही है। टोंक शहर में 3 व 1 टोडारायसिंह कर्फ्यू क्षेत्र में ये मोबाइल मेडिकल ओपीडी यूनिट सुचारू रूप से कार्य कर रही है। शहर के प्रत्येक मोहल्ले में जाकर ये मरीजो का इलाज कर रही है। इन मोबाइल वाहनों में एक चिकित्सक सहित नर्सिंगकर्मी व पेरामीडिकल स्टॉफ अपनी सेवाएं दे रहे है। दो दिन में अब तक 371 मरीजों की जांच कर उन्हें आवश्यक चिकित्सीय परामर्श एवं दवाइयां उपलब्ध कराई गई।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 अशोक कुमार यादव ने बताया कि मोबाइल मेडिकल ओपीडी वाहन की सेवाएं कर्फ्यु ग्रस्त क्षेत्र बामोर गेट, धन्ना तलाई, नोशे मियां का पुल में मोबाइल मेडिकल ओपीडी वैन के द्वारा आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं दी जा रही है।

कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में जाकर दे रही है सेवाएं

डिप्टी सीएमएचओं डॉ महबूब खान ने बताया कि लोकडाउन के चलते कर्फ्यु ग्रस्त इलाकों में सामान्य बिमारियों सहित किडनी, हाइपरटेंशन, डायबिटीज, खांसी, जुखाम, बुखार तथा गर्भवती महिलाओं को अस्पतालों में पहुंचने में असुविधा हो सकती है। इसके लिए राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में मोबाइल मेडीकल ओपीडी यूनिट का संचालन शुरू कर दिया गया है। जिला कार्यक्रम प्रबंधक सिंहराम गुर्जर ने बताया कि मोबाइल मेडिकल ओपीडी यूनिट द्वारा ओपीडी की गई जिसमें अग्रिम आदेशों तक ये मोबाइल मेडीकल ओपीडी वाहन अपनी सेवाये निरन्तर संचालित रहेगी।

सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक

धन्ना तलाई क्षेत्र में डॉ0 नरसी लाल मीणा, मेलनर्स प्रभु दयाल जांगिड़ एवं ईएमटी सत्यनारायण गुर्जर की टीम प्रतिदिन सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक इन स्थानों पर जाकर मेडिकल ओपीडी सेवाएं दे रहे हैं। इसी प्रकार बमोर गेट में डॉ0 अली जीशान, मेलनर्स रामचरण सैनी व टीम बमोर गेट पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इन्ही सेवाओं की कडी में नोशे मियॉ के पुल में डॉ0 अशुंल शर्मा, ईएमटी सूरेश सावॅरिया व टीम के साथ अपनी चिकित्सीय सेवाये दे रहें है। सीएमएचओं डॉ0 यादव ने बताया कि आवश्यकता पड़ने पर ये सभी टोंक शहर के अन्य क्षेत्रों में भी जाकर अपनी चिकित्सा सेवाएं मुहैया करवा रहे हैं।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.