कोटा,भरतपुर संभाग के कई क्षेत्रों में बारिश के साथ गिरे ओले,किसानों की चिंता बढ़ी

Firoz Usmani
2 Min Read

Jaipur news । उत्तर भारत में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव शनिवार को भी प्रदेश के कई क्षेत्रों में देखने को मिला। मौसम का प्रभाव इस बार किसानों और उनकी खेती पर भारी पड़ा। कोटा, भरतपुर संभाग के कई क्षेत्रों में शनिवार को बारिश के साथ ओले गिरे, जिससे इन क्षेत्रों में फसलों से नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है।

स्थानीय संवाददाताओं से मिली रिपोर्ट के मुताबिक झुंझुनूं,अलवर, धौलपुर, भरतपुर, करौली और कोटा सहित आस-पास के कई क्षेत्रों में बारिश के साथ ओले गिरे। मौसम की इस मार ने इन क्षेत्रों में किसानों की चिंता बढ़ा दी।

क्योंकि मौजूदा समय में इन क्षेत्रों में सरसों, गेहूं, चने की फसले तैयार खेतों में खड़ी है। वहीं कुछ जगह तो कटाई शुरू हो गई। इसके चलते फसलें गिली होकर खराब होने की आशंका बढ़ गई। बारिश की बात करें तो धौलपुर के बसेड़ी, बाड़ी, सरमथुरा, अलवर के बहरोड़, नीमराणा, झुंझुनूं जिला मुख्यालय और कोटा के कैथून सहित आस-पास के कई क्षेत्रों में हुई।

पश्चिमी विक्षोभ से प्रदेश में दो दिन से मौसम बदला हुआ है, जिससे लोगों को दिन में तेज धूप से थोड़ी राहत भी मिली। पिछले कुछ दिनों से आस-पास साफ रहने और धूप निकलने से गर्मी का प्रभाव बढऩे लग गया था। दिन का अधिकतम तापमान 31 डिग्री सैल्सियस से भी ऊपर चला गया था, लेकिन अब 2-3 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।